Ajmer news: कुल्लू मनाली गए थे घूमने, युवाओं की गई जान, ब्यावर में पसरा मातम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1783690

Ajmer news: कुल्लू मनाली गए थे घूमने, युवाओं की गई जान, ब्यावर में पसरा मातम

Ajmer news today: कुल्लू मनाली में बादल फटने से आए जल प्रलय के कारण ब्यावर में मातम पसरा हुआ है. कुल्लू मलानी प्रशासन की पुष्टि के बाद एंबुलेंस के जरिए 3 और दोस्तों के शव ब्यावर पहुंचे हैं. जिसके कारण सभी की आंखें नम है .

 

Ajmer news: कुल्लू मनाली गए थे घूमने, युवाओं की  गई जान, ब्यावर में पसरा मातम

Ajmer news: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू मनाली में बादल फटने से आए जल प्रलय के कारण ब्यावर में मातम पसरा हुआ है. एक के बाद एक कुल्लू मनाली से मर्तको के शव ब्यावर पहुंच रहे हैं . जिसके कारण सभी की आंखें नम है . कुल्लू मलानी प्रशासन की पुष्टि के बाद एंबुलेंस के जरिए 3 और दोस्तों के शव ब्यावर पहुंचे हैं. जिन्हें कुछ समय घर पर रखकर क्रिया कर्म की विधि पूर्ण करने के बाद मोक्ष धाम के लिए रवाना किया गया है. 

 

इस दौरान सैकड़ों की संख्या में ब्यावर निवासी अंतिम यात्रा में शामिल हुए और सभी की ओर से मृत युवाओं की आत्मा की शांति के साथ ही परिवार को ताकत प्रदान करने की मनोकामना की जा रही है. आपको बता दें ब्यावर के रहने वाले 7 दोस्त 7 जुलाई को कुल्लू मनाली घूमने गए थे पर 8 जुलाई को बादल फटने और जल प्रलय के कारण वह लापता हो गए . इनमें से 3 युवाओं के शव आज ब्यावर पहुंचे हैं . इनके ब्यावर पहुंचने पर ब्यावर में मातम सा माहौल बन गया. 

सेदरिया रोड निवासी नरेंद्र तंवर अंबेडकर बस्ती निवासी साहिल केजी ओर सोनू उर्फ लालचंद केशव एंबुलेंस के जरिए जैसे ही उनके घर पहुंचे चीख-पुकार और मातम पसर गया . इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ ही बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी भी मौजूद रहे जिन्होंने परिवार को ढाढ़स बधाते हुए मृतकों की आत्मा की शांति के लिए मनोकामना की कुछ देर क्रिया कर्म की विधि पूर्ण होने के बाद उन्हें सूरजपोल गेट स्थित श्मशान स्थल ले जाएगा गौरतलब है.

कि शनिवार को एक दोस्त चैत्य सांखला का शव पहुंचा था अभी भी साथ में से तीन दोस्त लापता है जिनके शव की तलाश कुल्लू मनाली प्रशासन की ओर से की जा रही है हालांकि सोशल मीडिया व अन्य माध्यम से जानकारी मिल रही है कि उनकी भी मौत हो गई लेकिन अभी प्रशासनिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं की गई है.

यह भी पढ़े-  जब आमने-सामने हुए वसुंधरा राजे-सचिन पायलट तो मुस्कुरा कर किया अभिवादन, सियासी गलियारे में बना चर्चा का विषय

Trending news