डिस्कॉम के पूर्व एमडी पर गंभीर आरोप, ठेकेदार के बेटे और बहू के अकाउंट में डलवाए 40 लाख और फिर
Advertisement

डिस्कॉम के पूर्व एमडी पर गंभीर आरोप, ठेकेदार के बेटे और बहू के अकाउंट में डलवाए 40 लाख और फिर

अजमेर डिस्कॉम के पूर्व एमडी विजय सिंह भाटी पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है

डिस्कॉम के पूर्व एमडी पर गंभीर आरोप, ठेकेदार के बेटे और बहू के अकाउंट में डलवाए 40 लाख और फिर

Ajmer: राजस्थान में अलवर गेट क्षेत्र के रहने वाले बिजली विभाग के रखरखाव के ठेकेदार हनीश मखीजानी ने अजमेर डिस्कॉम के पूर्व एमडी विजय सिंह भाटी पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है. रिपोर्ट में एसपी से न्याय की मांग की गयी है.

हनीश ने एसपी कार्यालय पर पहुंचकर निष्पक्ष जांच के लिए ज्ञापन सौंपा और मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि अजमेर डिस्कॉम में एमडी के पद पर रहते हुए विजय सिंह भाटी ने भरोसे में लेते हुए अपने बेटे की माइंस में पार्टनरशिप की बात कही और बेटे आदित्य और बहू के खाते में करीब 40 लाख रुपये डलवा लिए. 

हनीश ने बताया कि जो चेक दिए गए तो वो बाउंस हो गए. इस बारे में उन्होंने रुपये के लिए कई बार संपर्क किया. लेकिन रुपये नहीं दिए गए. जिसके बाद अलवर गेट थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है. उन्होंने बताया कि बैंक अकाउंट की सभी डिटेल उनके पास मौजूद है. जिससे नाराज होकर उन पर लगातार मुकदमा वापस लेने के दबाव बनाया जा रहा है.

हनीश के मुताबिक क्रिश्चियन गंज थाने में गलत रूप से उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है इस मामले में एसपी से मुलाकात कर उचित जांच कर कार्रवाई करने की मांग की गई है. जिससे कि उन्हें उनका पैसा मिल सके और दूध का दूध पानी का पानी हो सके.

रिपोर्टर- अशोक भाटी

ये भी पढ़ें: RAS से IAS में प्रमोशन के लिए कार्मिक विभाग ने नाम भेजे, इन RAS ऑफिसर का प्रमोशन तय

Trending news