ब्यावर: लूट, नकबजनी तथा चैन स्नेचिंग मामले में फरार 11 आरोपी गिरफ्तार, सिटी थाना पुलिस का धरपकड़ अभियान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1699712

ब्यावर: लूट, नकबजनी तथा चैन स्नेचिंग मामले में फरार 11 आरोपी गिरफ्तार, सिटी थाना पुलिस का धरपकड़ अभियान

अजमेर में संपत्ति संबंधी अपराधों, लूट, नकबजनी तथा चैन स्नेचिंग में फरार चल रहे बदमाशों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान के तहत सिटी थाना पुलिस की ओर से कार्यवाई की गई. थानाधिकारी सुरेन्द्रसिंह जोधा के नेतृत्व में गठित टीम ने शहर के अलग-अलग स्थानों से चोरी प्रकरण में पूर्व में 11 चालानशुदा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

ब्यावर: लूट, नकबजनी तथा चैन स्नेचिंग मामले में फरार 11 आरोपी गिरफ्तार, सिटी थाना पुलिस का धरपकड़ अभियान

Beawar News: शहर में अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध शाखा द्वारा जिलों में संम्पति सम्बंधी अपराधियों की गिरफ्तारी एवं चालान शुदा अपराधियों की गतिविधियों की जानकारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है.

जिसमें आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर चूनाराम जाट के आदेशानुसार जिला अजमेर में संपत्ति संबंधी अपराधों, लूट, नकबजनी तथा चैन स्नेचिंग में फरार चल रहे बदमाशों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान के तहत सिटी थाना पुलिस की ओर से कार्यवाई की गई. थानाधिकारी सुरेन्द्रसिंह जोधा के नेतृत्व में गठित टीम ने शहर के अलग-अलग स्थानों से चोरी प्रकरण में पूर्व में 11 चालानशुदा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

थानाधिकारी जोधा के अनुसार पुलिस टीम ने मुकेश पुत्र करणसिंह सांसी, लोकेश पुत्र चैनाराम सांसी निवासी सांसी बस्ती छावनी, अजय सिह पुत्र रामप्रसाद रावत निवासी विजयनगर रोड सुरेश कोलोनी, सुरेश सिंह पुत्र शंकर सिंह रावत निवासी विजयनगर रोड दादाबाडी ब्यावर, भारत सिह उर्फ कालु पुत्र भंवर सिंह रावत निवासी विजयनगर रोड ब्यावर सैदरिया, ललितसिह पुत्र शैतानसिंह रावत निवासी तेजाजी मंदिर के पास सेदरिया, जीतू पुत्र पांचू राम सांसी निवासी सांसी बस्ती छावनी, अमरसिह उर्फ टीनू पुत्र बाबूसिह रावत निवासी विजयनगर रोड दादाबाडी, राजु बोहरा पुत्र मदनलाल रैगर निवासी गोपालजी मोहल्ला, विक्रमसिंह पुत्र रामसिंह रावत निवासी नया गांव अखातो का बाडिया पुलिस थाना ब्यावर सदर तथा नसीर पुत्र सोहन जाति रावत निवासी श्यामपुरा पुलिस थाना सेंदडा जिला पाली को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें- क्या जयपुर बम ब्लास्ट के दोषी जेल से बाहर आएंगे, राजस्थान सरकार को 'सुप्रीम' झटका !

पुलिस टीम में थानाधिकारी सुरेन्द्रसिंह जोधा, सहायक पुलिस निरीक्षक विजयसिंह, किशनसिंह, बाबूलाल, हैड कांस्टेबल महेन्द्र कुमार, जगमोहनसिंह, कांस्टेबल पवन कुमार, अब्दुल रहीम, भवानीसिंह, लोकेश, मोहितसिंह, अनिल कुमार, धुणीलाल, दिनेश तथा मनुपाल आदि शामिल थे.

Trending news