स्थानीय लोगों ने बताया कि हाईवे पर ठेकेदार ने लापरवाही बरतते हुए कई दिनों से कंकरीट को ज्यों का त्यों छोड़ रखा है, जिस कारण आये दिन हादसे होते रहते है.
Trending Photos
Bhilwara: राजस्थान के भीलवाड़ा मांडल थाना क्षैत्र के धुंवाला बलाई खेड़ा मोड़ के बीच निर्माणाधीन हाईवे-158 पर बड़ा हादसा हो गया. यहां ठेकेदार की अनदेखी के चलते फैली कंकरीट के कारण बाईक के स्लीप हो जाने से स्कूल जा रहे तीन छात्र डंपर से टकरा गए और गंभीर रूप से घायल हो गए.
घायलों बक इलाज जारी
स्थानीय लोगों ने बताया कि हाईवे पर ठेकेदार ने लापरवाही बरतते हुए कई दिनों से कंकरीट को ज्यों का त्यों छोड़ रखा है, जिस कारण आये दिन हादसे होते रहते है. 108 पायलेट प्रभु प्रजापत ने बताया कि दुर्घटना की सूचना पर वह मेलनर्स शोभित शर्मा के साथ घटना स्थल पर पहुंचे जहां कुछ स्थानीय लोग घायलों को अन्य वाहनों से अस्पताल के लिए रवाना हो रहे थे. जिन्हें 108 में बिठाकर शहर के महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचाया.
इन लोगों को लगी चोट
उन्होंने बताया कि घायलों में धुंवाला निवासी विनोद पुत्र गोपाल लाल सुथार, भगवानपूरा निवासी दिनेश पुत्र प्रहलाद सुथार, भीमड़ियास निवासी गजराज पुत्र हरदेव जाट तीनों छात्रों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है. दिनेश को अधिक चोट लगी थी जिसे निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया जबकि अन्य को प्राथमिक उपचार किया गया.
प्रशासन ने मूंदी आंख
क्षेत्रवासियों का कहना था की लंबे समय से हाइवे का निर्माण चल रहा है. ठेकेदार द्वारा लापरवाही के कारण निर्माणाधीन हाइवे पर आय दिन हादसे हो रहे हैं. कई बार इस संबंध में संबंधित विभाग को शिकायत करने के बावजूद प्रशासन इस और कोई ध्यान नही दे रहा है, जिसके कारण ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
यह भी बढ़ें: राजस्थान में REET मामले पर ABVP के जारी नए ऑडियो ने मचाया हड़कंप..
आंदोलन की तैयारी
निर्माणाधीन हाईवे पर ठेकेदार की इस लापरवाही से हो रहे हादसों से क्षेत्रवासियों में भारी रोष है. यदि समय रहते इन समस्याओं से ग्रामीणों को निजात नहीं दिलाई गई तो वह आंदोलन करेंगे.
(रिपोर्टर-जितेंद्र सिंह)