Bhilwara: धाकड़ समाज ने किया रक्तदान, कुन्नूर चॉपर क्रैश के शहीदों को दी श्रद्धांजलि
Advertisement

Bhilwara: धाकड़ समाज ने किया रक्तदान, कुन्नूर चॉपर क्रैश के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

पूर्व विधायक विवेक धाकड़ (Vivek Dhakad) ने कहा कि यह बहुत बड़ा हादसा था. 

 21 यूनिट रक्तदान कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.

Bhilwara: देश के सीडीएस जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat), उनकी पत्नी और 11 सैन्य अधिकारियों का बुधवार को हेलीकॉप्टर क्रैश में निधन होने पर धाकड़ समाज की ओर से गुरुवार को भीलवाड़ा एमजी हॉस्पिटल (Bhilwara MG Hospital) में 21 यूनिट रक्तदान कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. 

पूर्व विधायक विवेक धाकड़ (Vivek Dhakad) ने कहा कि यह बहुत बड़ा हादसा था. इसमें सीडीएस रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत (Madhulika Rawat), जो आर्मी वेलफेयर की चेयरपर्सन भी थीं सहित 13 लोगों की मौत हो गई थी. कल जयपुर जाते समय विचार आया कि किस तरह हम शहीदों को श्रद्धांजलि दे सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः कुन्नूर हेलीकॉप्टर क्रैश में झुंझुनूं का लाल Kuldeep Singh भी शहीद, रो पड़ा पूरा गांव

उन्होंने कहा कि जिस तरह शहीदों को 21 तोपों की सलामी दी जाती है. उसी तरह हमने आज 21 यूनिट रक्तदान कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने कहा कि आर्मी फोर्सेज, पैरा मिलिट्री फोर्सेज और पुलिस फोर्स के कारण ही आज हम सुरक्षित महसूस करते हैं. इनके त्याग को भुलाया नहीं जा सकता है. 

Reporter- Dilshad Khan 

Trending news