Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: राजस्थान में पहले- दूसरे चरण के मतदान हुए संपन्न, बाड़मेर सीट पर सर्वाधिक 74.25 प्रतिशत हुई वोटिंग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2221531

Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: राजस्थान में पहले- दूसरे चरण के मतदान हुए संपन्न, बाड़मेर सीट पर सर्वाधिक 74.25 प्रतिशत हुई वोटिंग

Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 Live: राजस्थान में लोकसभा आम चुनाव-2024 के पहले- दूसरे चरण के चुनाव 26 अप्रैल को शांतिपूर्वक संपन्न हो गए है, इसी के साथ 266 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है. मतगणना 4 जून को होगी.

 

lok sabha election - zee rajasthan
LIVE Blog

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Live Voting: आज का दिन राजस्थान के लिए बेहद खास है. आज राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के लिए मतदान होना है. इसको लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पोलिंग पार्टियां गुरुवार को ही बूथों के लिए रवाना हो गई थी. प्रदेश के दूसरे चरण में 12 लोकसभा क्षेत्र में वोटिंग होगी. इसमें 2 करोड़ 80 लाख 78 हजार 399 मतदाता मतदान करेंगे. 

मतदान की प्रक्रिया सुबह 7:00 से शुरू हो चुकी है और यह शाम 6:00 बजे तक जारी रहेगी. सभी लोकसभा क्षेत्र में कुल 28,756 पोलिंग बूथ बनाए गए है. जानकारी के अनुसार, इन दूसरे चरण की 13 सीटों पर 152 उम्मीदवार मैदान में हैं. जिनके भाग्य का फैसला 26 अप्रैल को ईवीएम में बंद होगा. इन 13 सीटों में सबसे ज्यादा 18 उम्मीदवार चित्तौड़गढ़ सीट पर है, जिसके कारण इस सीट पर बने हर पोलिंग बूथ पर 2-2 ईवीएम मशीनें लगाई जाएंगी.

26 April 2024
22:40 PM

लोकसभा चुनाव-2024
प्रदेश में हुआ शांतिपूर्ण, सफल,व्यवस्थित मतदान
पहले और दूसरे चरण के मतदान के साथ 25 सीट लॉक
दोनों चरणों में 25 लोकसभा सीट पर 61.60 फीसदी हुआ मतदान
पहले चरण में 12 सीट पर 58.28 फीसदी वोटिंग
दूसरे चरण के 13 लोकसभा क्षेत्रों में 64.7 प्रतिशत मतदान
2019 के मुकाबले 25सीट पर 5.01% घटा मतदान प्रतिशत
पहले चरण में 6 फीसदी और दूसरे चरण में 3.86% घटा मतदान प्रतिशत
बाड़मेर सीट पर सर्वाधिक 74.25 प्रतिशत मतदान
वर्ष 2019 के मुकाबले कोटा और बाड़मेर में मतदान प्रतिशत बढ़ा

22:23 PM

लोकसभा आम चुनाव 2024 
जोधपुर संसदीय क्षेत्र में अभी तक अनुमानित वोटिंग  63.30 प्रतिशत
पोकरण में सर्वाधिक 69.45 प्रतिशत,शेरगढ़ में कम 59.71 प्रतिशत
फलोदी 61.26 प्रतिशत,लोहावट 62.37 प्रतिशत
सरदारपुरा 64.13 प्रतिशत,जोधपुर शहर 64.41 प्रतिशत
सूरसागर 67.05 प्रतिशत,लूणी 59.93 प्रतिशत

22:22 PM

लोकसभा चुनाव-2024
दो चरणों में 266 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में  हुई कैद
दो चरणों में 25 संसदीय सीट पर 61.60 % वोटिंग
पहले चरण में 12 सीट पर 58.28 फीसदी वोटिंग
दूसरे चरण में 13 सीट पर 64.07 फीसदी वोटिंग
2019 में दोनों चरणों में हुई थी 66.07 फीसदी वोटिंग

19:46 PM

लोकसभा चुनाव-2024
6 बजने के साथ ही बंद हुए मतदान केंद्रों के दरवाजे 
 सुरक्षा बलों ने 6 बजे बाद किसी को नहीं दिया प्रवेश 
 टोंक के मूंडिया में एक मतदाता दौड़ा-दौड़ा आया
खुद को बताया बिजली विभाग का कर्मचारी
 कहा - ऑफिस की व्यवस्था के कारण नहीं कर पाया मतदान
 लेकिन जिन लोगों की लगी थी चुनाव में ड्यूटी
 उन्हें पोस्टल बैलट की दी गई थी सुविधा
 सुरक्षा बलों ने 6 बजे बाद आए लोगों को सख्ती से बाहर ही रोक दिया

 

19:42 PM

जयपुर-लोकसभा चुनाव-2024
राजस्थान में दो चरणों में 25 संसदीय सीट पर वोटिंग खत्म
आज दूसरे चरण में 13 सीट पर 152 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद
28 हजार 758 पोलिंग बूथ पर सुबह 7 से शाम 6 बजे तक वोटिंग
मतदान का समय समाप्त होने के साथ पोलिंग बूथ के गेट बंद
मतदान के अंतिम समय तक वोटर पहुंचे मतदान केंद्रों पर
अब 4 मई को EVM खुलने का साथ होगा होगा हार-जीत का फैसला
पहले चरण में 114 प्रत्याशियों की किस्मत 19 अप्रैल को हो चुकी कैद
पहले चरण में 12 सीट पर हुई थी 58.28% वोटिंग
2019 में 13 सीट पर हुआ था 67.75 फीसदी मतदान 

18:08 PM

Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: उदयपुर से बड़ी खबर
पोलिंग बूथ के बाहर रुकी एम्बुलेंस
एम्बुलेंस से मतदान करने पहुंचे मार्बल प्रोसेसर समिति के अध्यक्ष कपिल सुराणा
दो दिन पहले हुए जानलेवा हमले में घायल हुए थे सुराणा
शहर के निजी चिकित्सालय में चल रहा उपचार
fallbackघायल अवस्था में भी दी लोकतंत्र के महापर्व में अपनी आहुति
भूपालपुरा राजकीय बालिका विद्यालय बूथ पर किया मतदान

 

18:04 PM

Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: राजस्थान में दो चरणों में 25 संसदीय सीट पर वोटिंग खत्म.
आज दूसरे चरण में 13 सीट पर 152 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद
28 हजार 758 पोलिंग बूथ पर सुबह 7 से शाम 6 बजे तक वोटिंग
मतदान का समय समाप्त होने के साथ पोलिंग बूथ के गेट बंद
मतदान के अंतिम समय तक वोटर पहुंचे मतदान केंद्रों पर
अब 4 मई को EVM खुलने का साथ होगा होगा हार-जीत का फैसला
पहले चरण में 114 प्रत्याशियों की किस्मत 19 अप्रैल को हो चुकी कैद
पहले चरण में 12 सीट पर हुई थी 58.28% वोटिंग
2019 में 13 सीट पर हुआ था 67.75 फीसदी मतदान

17:56 PM

Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: जोधपुर(ओसियां)
लोकसभा चुनाव को लेकर ओसियां की पूर्व विधायक दिव्या मदेरणा ने किया मतदान
fallbackअपने पैतृक गांव चाडी में किया मतदान
fallbackमदेरणा ने मतदान कर सेल्फी प्वाइंट पर फोटो वीडियो सेल्फी लेकर युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक रहने का दिया संदेश
चाडी में 5:30 बजे तक 50 प्रतिशत हुआ मतदान

17:48 PM

Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: बांसवाड़ा लोकसभा चुनाव 2024
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इंद्रजीत यादव की मेहनत ला रही रंग
जिले में लगातार बढ़ता जा रहा मतदान प्रतिशत
शाम पांच बजे तक 68.71 प्रतिशत हो चुका है, मतदान
जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले में चलाया था अभियान
अधिक मतदान को लेकर चलाया था अभियान
इस अभियान से शहर और ग्रामीण क्षेत्र में पड़ा काफी असर
जिस वजह से जिले में बड़ रहा है मतदान प्रतिशत

17:34 PM

Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: राजस्थान की 13 लोकसभा सीट पर शाम 5 बजे तक 59.19 प्रतिशत मतदान  हुआ है. बता दें कि शाम को गर्मी से राहत मिलने के बाद पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की संख्या बढ़ी है. fallbackऐसे में वोटिंग प्रतिशत बढ़ने की संभावना है. 

 

17:32 PM

Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: चौहटन विधानसभा क्षेत्र में 5 बजे तक 69.79 प्रतिशत हुआ मतदान 
लोकसभा चुनाव को लेकर चौहटन क्षेत्र के सभी 340 सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा मतदान
सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम सूरजभान विश्नोई के निर्देशन में चल रही है, मतदान प्रक्रिया
चौहटन क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा मतदान. वहीं मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे मतदाता

 

17:30 PM

Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: मांगरोल बारां में मतदान केंद्रों पर फिर लगने लगी कतारें
दिन में 1 बजे से 3 बजे तक सूने पड़े रहे मतदान केंद्र
fallbackमौसम सुहाना होने के साथ ही आने लगी भीड़
मतदान का प्रतिशत बढ़ने की है, प्रबल संभावना

17:27 PM

Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live:भोपालगढ़ में मतदान केंद्र पर आंधी से गिरा टेंट,दिनभर तेज हवा व गर्मी का असर देखने की मिला.ग्रामीण SfallbackP धर्मेंद्र सिंह यादव,DYSP नगेंद्र कुमार टोगस के नेतृत्व में पुलिस टीम क्षेत्र में कर रही गश्त.

 

17:26 PM

Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: गुलाबपुरा,मतदान केंद्रों पर फिर लगने लगी कतारें.
दिन में 1 बजे से 4 बजे तक सुने पड़े रहे मतदान केंद्र
मौसम सुहाना होने के साथ ही आने लगी भीड़
मतदान का प्रतिशत बढ़ने की है प्रबल संभावना

16:56 PM

Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: विवाह बंधन में बंधने से पहले दूल्हा-दुल्हन ने राष्ट्रहित में मतदान किया है.
रायला बनेड़ा  उपखंड क्षेत्र के बूथ संख्या 40 राउमावि के बालेसरिया मतदान केंद्र पर भैरूखेड़ा निवासी दूल्हे पूरण गुर्जर तथा दुल्हन रीना गुर्जर दोनों ने अलग-अलग मतदान करने पहुंचे.इस दौरान बीएलओ हरिराम गुर्जर मौजूद थे. fallbackदुल्हा है भैरूखेड़ा निवासी और दुल्हन बालेसरिया निवासी, दोनों आज शाम विवाह बंधन में बंधेंगे,इससे पहले दोनों ने मतदान किया. इसी बूथ पर एक और दूल्हे भेरुखेड़ा निवासी जीवराज गुर्जर ने भी मतदान किया.

16:54 PM

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: अजमेर लोकसभा चुनाव के मतदान के बीच कांग्रेस का अति उत्साह !
कांग्रेस प्रत्याशी की ओर से जारी किया गया प्रेस नोट
मतदान खत्म नहीं हुआ पूरा उससे पहले मतदाताओं का जताया आभार
कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी की जीत का भी कर दिया दावा
हालांकि अभी मतदान खत्म होने में एक घंटे का वक्त बाकी

16:44 PM

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: जोधपुर फलौदी में मतदान प्रतिशत बढ़ाने में जुटे राज्यसभा सांसद 
राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत कर रहे प्रयास
कार्यकर्ताओं को उत्साहित कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास
fallbackजोधपुर शहर के कई केंद्रों पर दोपहर तक रही धीमी रफ्तार 
जिसके बाद सरदारपुरा,महामंदिर सहित कई क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं में भरा जोश
अंतिम समय में कई क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर जोर

16:32 PM

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: गोगुंदा से इस वक्त की बड़ी खबर
सात फेर लेने से पहले दुल्हन ने मतदान कर निभाया अपना फर्ज
दुल्हन दिव्या कुंवर ने पहली बार किया मतदान का प्रयोग
परिवार के लोगों ने भी मतदान के लिए किया प्रेरित
fallbackगोगुंदा के बूथ संख्या 179 पर डाला अपना वोट
पहली बार वोट डालने पर मिला प्रमाण पत्र

16:17 PM

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live:पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व कांग्रेस के कद्दावर नेता सीपी जोशी ने किया मतदान 
राजसमंद के नाथद्वारा पहुंचकर अपने बूथ संख्या 93 पर किया मतदान
भीलवाड़ा से नाथद्वारा पहुंचे डॉ. सीपी जोशी
शाम चार बजे किया मतदाfallbackन 
लोगों से भी की मतदान करने की अपील 
लोगों से कहा लोकतंत्र को बचाने के लिए जरूर करें मतदान
भीलवाड़ा से लोकसभा के प्रत्याशी है डॉ सीपी जोशी

16:11 PM

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: यहां देखें वोटिंग का लेटेस्ट अपडेट

 

fallback

15:44 PM

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: गंगापुर सिटी
लोकतंत्र के महापर्व को लेकर बामनवास में उत्साह का माहौल,
कांग्रेस प्रत्याशी हरीश मीणा ने बामनवास में किया वोट कास्ट,
पूर्व केंद्रीय मंत्री नमोनारायण मीणा ने भी बामनवास में किया मताधिकार का प्रयोग,
बामनवास की बूथ संख्या 147 पर डाले वोट,
सभी क्षेत्रवासियों से की आवश्यक रूप से मतदान करने की अपील,
मौसम बदलने के कारण मतदान प्रतिशत बढ़ाने की उम्मीद जता रहा प्रशासन.

15:44 PM

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: Jaipur
प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी
3 बजे तक लगभग 50.27 फीसदी हुआ मतदान
अजमेर में अबतक 43.28 फीसदी मतदान
बांसवाड़ा में 60.01 फीसदी मतदान
बाड़मेर में 59.71 फीसदी मतदान
चित्तौड़गढ़ में 51.71 फीसदी मतदान
भीलवाड़ा में 45.39 फीसदी मतदान
पाली में 44.27 फीसदी मतदान
सवाईमाधोपुर में 42.61 फीसदी मतदान

15:43 PM

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: 
ब्यावर 
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान जारी
दोपहर 3 बजे तक 46.36 प्रतिशत हुआ मतदान

 

15:43 PM

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: उदयपुर मतदान अपडेट
3 बजे तक 51.60 प्रतिशत हुआ मतदान.

15:42 PM

Pali Lok Sabha Election 2024 Voting Live: पाली लोकसभा क्षेत्र में 3 बजे तक 44.27 प्रतिशत पोलिंग

 

15:41 PM

Sungarpur Lok Sabha Election 2024 Voting Live: डूंगरपुर- लोकसभा चुनाव 2024 
डूंगरपुर जिले में 3 बजे तक हुआ 54.25 फीसदी मतदान 
चौरासी-57.18 फीसदी, डूंगरपुर- 52.38 फीसदी,
सागवाडा- 55.83 फीसदी और आसपुर में हुआ 51.64 फीसदी मतदान

15:41 PM

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: इटावा
पीपल्दा विधानसभा में 3बजे तक  55.01 प्रतिशत हुआ मतदान.
116 हजार 203 लोगो ने किया मतदान
सबसे ज्यादा बूथ नंबर 173 पीपल्दा सांड में 70.80 प्रतिशत
सबसे कम बूथ नंबर  24 सिनोता  39. 33 प्रतिशत हुआ मतदान

15:40 PM

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: 
सांचोर(जालोर)-सांचोर विधानसभा क्षेत्र में 3 बजे तक 53.32% हुआ मतदान,फिलहाल सभी जगह शांतिपूर्ण मतदान जारी

15:39 PM

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: Kota
सांगोद विधानसभा में 58.36 फीसदी मतदान दोपहर 3 बजे तक.

15:35 PM

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: 
3 बजे तक का मतदान प्रतिशत
अजमेर संसदीय क्षेत्र  43.28
दूदू 40.1
किशनगढ़ 43.25
पुष्कर 44.05
अजमेर उत्तर 48.29
अजमेर दक्षिण 46.92
नसीराबाद 42.13
मसूदा 42.01
केकड़ी 41.05

15:30 PM

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: Ajmer के हाउसिंग बोर्ड कार्यालय में बूथ संख्या 83 पर तैनात पुलिस कांस्टेबल को भाजपा की शिकायत के बाद हटा दिया गया. भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश सोनी ने बताया कि आरोप था कि कांस्टेबल का मतदाताओं से व्यवहार ठीक नहीं था.

 

15:29 PM

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: कपासन 
बूथ क्रमांक 146 पर वोट डालने पहुंचा विकलांग जोड़ा। 
गर्ल्स हायर सैकंडरी स्कूल में बने बूथ पर विकलांग राजेन्द्र प्रजापत ट्राई स्कूटी पर पत्नि रामकणी  प्रजापत के साथ पहुंचे. 
दम्पति ने अंगूली  पर लगी अमीट स्याही दिखाते हुए वोट डालने की खुशी का ईजहार किया, 
कपासन निवासी विकलांग राजेन्द्र प्रजापत खनिज विभाग निम्बाहेड़ा में असिस्टेंट प्रोग्रामर के पद पर सेवारत है.

15:25 PM

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: बाड़मेर
बाड़मेर- जैसलमेर लोकसभा सीट पर सिवाना विधानसभा क्षेत्र में दोपहर 3 बजे तक 49.33 प्रतिशत मतदान हुआ

15:14 PM

Rajsamand Lok Sabha Election 2024 Voting Live: 
भीम राजसमंद
लोकसभा चुनाव 2024 
भीम विधानसभा क्षेत्रमें मतदान को लेकर मतदाताओ  में उत्साह ,
3:00 तक 45.10 फीदसी मतदान

15:04 PM

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: बाड़मेर
थुम्बली में वोटिंग बंद का मामला
बायतू विधायक हरीश चौधरी पहुंचे थुम्बली
बूथ के आगे हरीश चौधरी बैठे धरने पर
चुनाव को बायकॉट करने का किया ऐलान
कांग्रेस बूथ एजेंट व महिलाओं के साथ मारपीट के बाद बिगड़े है हालात
निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों पर मारपीट करने का आरोप.

 

14:51 PM

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: Barmer 
शिव: थुम्बली में वोटिंग बंद का मामला
जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार पहुंचे मौके पर
मारपीट के बाद से 1 घंटे से बंद है वोटिंग

 

14:50 PM

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: Baran 
छीपाबड़ौद धीमी गति से चल रही वोटिंग मशीन

14:43 PM

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: Kota
गुंजल बोले - चुनाव के बाद बैकुंठ में रहेंगे ओम बिरला.
कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल का बड़ा बयान.
कहा - चुनाव नतीजे के बाद प्रहलाद गुंजल जाएंगे संसद
 भवन।
 और भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला जाएंगे बैकुंठ धाम.
 बिरला के लिए बोले प्रहलाद गुंजल.
अब तक हवा बाजी की बातें करके दो चुनाव जीते ओम बिरला.
 लेकिन जनता की आंखों में हर बार रेती नहीं झोंकी जा सकती.
 गुंजल बोले - लोग समझ गए हैं।
धरातल पर कोई काम नहीं।
 हर बार मोदी जी का नाम लेकर वोट मांगने से काम नहीं चलता.
 गुंजल से हुआ सवाल। 
आप भी तो 4 महीने पहले मोदी के नाम पर वोट मांग रहे थे?
गुंजल बोले - मैं अकर्मण्य नहीं हूं.

14:38 PM

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: पोकरण जैसलमेर
शहर के बूथ संख्या 100 में उपजा विवाद
फर्जी मतदान को लेकर उपजा बड़ा विवाद, बूथ एजेंट व मतदाता के बीच हुई जमकर हाथापाई, चलते मतदान के दौरान हुई जमकर हाथापाई, हाथापाई के दौरान बूथ स्थल पर मचा हड़कंप, एजेंट गोपाल जोशी, एडवोकेट धर्मेंद्र बिस्सा के हुई आपसी हाथापाई, सामाजिक कार्यकर्ता आशीष जोशी, नारायण रंगा ने किया बीच बचाव,   पुलिस दल ने भी समझाइस करवाकर करवाया मामला शांत, शहर के मंगलपुरा विद्यालय स्थित बूथ का है मामला

14:37 PM

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: पोकरण विधानसभा क्षेत्र में हुआ 57.25 प्रतिशत मतदान,जोधपुर लोकसभा सीट का हिस्सा है पोकरण विधानसभा

 

14:37 PM

Lok Sabha Election 2024 Voting Live: बेगूं में 100 वर्षीय वृद्धा ने किया मतदान.
बेगूं :- लोकसभा चुनाव के मतदान में काटूंदा के मतदान केंद्र संख्या 181 पर 100 वर्षीय हफीजा बानु पत्नी शफी मो. ने किया मतदान, सौ वर्षीय वृद्धा अपनी पुत्र वधु के साथ पहुंची मतदान केंद्र, व्हील चेयर पर बैठ कर किया मतदान.

14:35 PM

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: सलुम्बर जिले के लसाड़िया से बड़ी खबर

मानपुरियों का गुड़ा सरपंच ने डाला वोट
सरपंच का दो दिन पुर्व हुआ था विवाह
मानपुरियो का गुड़ा सरपंच है शांता कुमारी मीणा
दुल्हन बन वोट डाला सरपंच शांता कुमारी मीणा ने
गोपालपुरा बूथ पर किया मतदान

14:26 PM

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live:  सवाई माधोपुर

सवाई माधोपुर में सुबह 01 बजे तक 33.49 % हुवा मतदान

गंगापुरसिटी क्षेत्र में - 33.22 %

बामनवास क्षेत्र  में - 31.86 %

सवाई माधोपुर क्षेत्र में - 33.26 %

खंडार क्षेत्र में - 35.59 %

जिले में 01 बजे तक कुल - 33.49 % हुवा मतदान

14:20 PM

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: Jodhpur 
सुप्रीम कोर्ट जज जस्टिस संदीप मेहता ने किया जोधपुर में मतदान

14:17 PM

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: जोधपुर के लूणी से खबर

लूणी में दोपहर तक 35.48 फीसदी दी हुआ मतदान

 तेज गर्मी व धूप के चलते बुथ के बाहर भीड़ नही आ रही नजर

लोकसभा में पहली बार मतदान करने वाले वोटर को निर्वाचन विभाग द्वारा प्रमाण पत्र देकर हौसला बढ़ाया

मतदाताओं ने कहा कि हम ऐसा नेता को सुनेंगे जो देश में भ्रष्टाचार अच्छा प्रधान सभी को रोजगार मिले देश में गरीबों को रोटी कपड़ा और मकान की सुविधा मिले

शांतिपूर्ण मतदान करवाने के लिए महिला पुलिसकर्मी हथियारबंद के साथ तैनात

14:14 PM

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: मेड़ता नागौर 

मेड़ता की बेटी आरती गहलोत ने आज वैवाहिक बंधन में बंधने से पहले लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी निभाते हुए लोकसभा चुनाव में अपना पहला मतदान किया.

14:13 PM

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: चित्तौड़गढ़:
आकोला में ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार,

दोपहर 1.30 बजे तक नही पड़ा एक भी वोट,

खेड़िया गांव में बूथ नंबर 209 का मामला,

ग्रामीण कर रहे गांव में सड़क निमार्ण की मांग, 

ग्रामीणों का कहना रोड़ नही तो वोट नही,

तहसीलदार सहित प्रशासनिक अधिकारी कर रहे मौखे पर समझाईश,

ग्रामीण बोले: सड़क निर्माण कार्य शुरू होने के बाद डालेंगे वोट

14:06 PM

Ajmer Lok Sabha Election 2024 Voting Live: अजमेर
दिन चढ़ने के साथ सुस्त हुई मतदान की रफ्तार,
पारा चढ़ने के साथ चल रही गर्म हवाएं,
ऐसे में अधिकांश मतदान केंद्रों पर पसरा सन्नाटा,

 

14:06 PM

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: बून्दी

लोकतंत्र का महापर्व आज

जिले भर में दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण जारी

नव दंपति ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग

पार्ट नंबर 56 जिला उद्योग केंद्र में किया अपने मताधिकार का प्रयोग

14:06 PM

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: 
पोकरण जैसलमेर
दिव्यांग गुल्लुराम माली ने  किया मतदान,
राजकीय उच्च विद्यालय मंगलपुरा  बुथ संख्या 102 में किया मतदान
दिव्यांग गुल्लुराम  ने मतदाताओं से की आज मतदान करने की अपील,क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर उत्साह से जारी है मतदान
केंद्रो पर लगी लाइनों के साथ ही चल रहा है शांतिपूर्ण तरीके से मतदान

13:59 PM

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: बाड़मेर
मतदाताओं के साथ मारपीट करने का मामला
पुलिस अधीक्षक जाब्ते के साथ पहुंचे मौके पर
फालतू में खड़ी भीड़ को पुलिस जाब्ते भगाया
घायल मतदाता से ली जा रही है रिपोर्ट
घटना में शामिल 2 आरोपियों को किया दस्तयाब.

13:44 PM

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: Jaipur: मतदाताओं में आया वोटिंग का रुझान नजर

प्रदेश की 13 सीटों पर अबतक 40.39% मतदान, जयपुर की दूदू विधानसभा में, 33.97% हुआ मतदान

13:43 PM

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: Bundi
लोकसभा चुनाव 2024
 केशोरायपाटन के खेड़ली बंधा में पेयजल संकट को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश,
आकर्षित ग्रामीणों ने 11:00 तक नहीं किया मतदानपेयजल समस्या के समाधान की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया मतदान 
कापरेन थाना क्षेत्र के खेड़ली बंधा
 गांव का है मामला
मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार व जलदाय विभाग के अभियंता
 जल्द पेयजल समस्या का समाधान करने का भरोसा देने के बाद ग्रामीणों ने  मतदान देना किया शुरू

13:40 PM

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: भीलवाड़ा ( 1 बजे तक)

आसींद - 36.97 %,
भीलवाड़ा - 38.92 %,
हिंडोली - 35.51 %,
जहाजपुर - 36.25 %,
मांडल - 39.72 %,
मांडलगढ़ - 35.67 %,
सहाड़ा - 34.52 %,
शाहपुरा - 38.14 %,
लोकसभा क्षेत्र - 37.01 %

13:40 PM

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: एक बजे तक कहां कितना मतदान-

fallback

 

13:35 PM

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: जैसलमेर से बड़ी खबर 
जैसलमेर पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल से जारी की पोस्ट, लोकसभा क्षेत्र बाड़मेर जैसलमेर के निर्दलीय प्रत्याशी रविन्द्र सिंह भाटी के भाई पर जैसलमेर में घूमने पर लगाई पाबन्दी, पुलिस ने पोस्ट में लिखा कि निर्दलीय प्रत्याशी रविन्द्र सिंह भाटी के भाई जो जैसलमेर का वोटर नहीं है, जो जिला जैसलमेर में घूमकर मतदाताओं को प्रभावित कर रहा है. निर्दलीय प्रत्याशी के भाई से जिला पुलिस जैसलमेर यह अपील करती है कि आप तुरंत इस जिला से बाहर चले जावे.

13:31 PM

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: Bundi
लोकसभा चुनाव 2024

भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के हिण्डोली मे मौसम का बिगड़ा मिजाज,

अंधड़ ने मतदान केंद्र के तम्बू उखाड़े, मतदान केंद्र पर मची अफरा - तफरी

धुलभरी आंधी से मतदान की रुकी रफ्तार, अनेक जगह भी मतदान केंद्र प्रभावित होने की सूचना 

मतदान केंद्र पर मतदान कर्मियों व पुलिसकर्मियों ने भी सुरक्षित जगह मे ली पनाह

13:29 PM

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: लोकतंत्र के महापर्व में नव विवाहित दूल्हे भी मतदान करने में पीछे नहीं रहे. बता दें कि आपको की ग्राम पंचायत केरवालिया के मतदान बूथ  249 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केरवालिया के कमरा नंबर 1 में  दूल्हे शैलेंद्र नागर  ने घोड़े पर चढ़कर मतदान केंद्र पहुंचते हुए मतदान किया है.

13:26 PM

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: Ajmer: लोकसभा आम चुनाव 2024 

मसूदा विधानसभा क्षेत्र में 1.00बजे तक 34.81 प्रतिशत मतदान हुआ

13:25 PM

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: Balotra
समदड़ी: लोकसभा चुनाव 2024  समदड़ी क्षेत्र की बूथ संख्या 254 में हंगामा

मतदान को लेकर दो गुट हुए आमने सामने, पुलिस की मौजूदगी में हुआ हंगामा, तलवार से हमले की सूचना थानाधिकारी गीता चौधरी जाब्ते के साथ हुई रवाना, रामपुरा ग्राम पंचायत के चिरड़िया गांव का मामला.

13:24 PM

Udaipur Lok Sabha Election 2024 Voting Live: 
उदयपुर के खेरवाड़ा से बड़ी खबर
आदिवासी अंचल में भी मतदान को लेकर काफी उत्साह 
शादी से पहले दूल्हा पंहुचा मतदान केंद्र 
मतदान केंद्र पर बारातियों के साथ पंहुचा दूल्हा 
मतदान करने के बाद बारात लेकर शादी करने पंहुचा

 

13:23 PM

Bundi Lok Sabha Election 2024 Voting Live: 
डाबी क्षेत्र में धूल भरी आंधी के साथ बिगड़ा मौसम का मिजाज, 
धूल भरी आंधी से प्रभावित हुआ जनजीवन, 
तेज बारिश के साथ डाबी व लाबाखोह में बिगड़ा मौसम का मिजाज
वरुधन में भी बिगड़ा मौसम
बूथ संख्या 302 व 303 पर बारिश की वजह से मतदान की रफ्तार हुई धीमी.

 

13:23 PM

Ajmer Lok Sabha Election 2024 Voting Live: अजमेर
लोकसभा आम चुनाव 2024 , मसूदा विधानसभा क्षेत्र में  01.00 बजे तक 34.81 प्रतिशत मतदान हुआ.

13:23 PM

Jodhpur Lok Sabha Election 2024 Voting Live: फलोदी
विधानसभा क्षेत्र 122 का दोपहर 1 बजे तक  मतदान प्रतिशत रहा 40 प्रतिशत
हालांकि दोपहर में चल रही मतदान प्रक्रिया धीमी.

13:17 PM

Jodhpur Lok Sabha Election 2024 Voting Live: जोधपुर (ओसियां )
ओसियां विधायक भैराराम सियोल ने किया मतदान
संसदीय क्षेत्र पाली के लोकसभा क्षेत्र के विधानसभा ओसियां में पैतृक गांव माडियाई खुर्द स्थित बूथ के भाग संख्या 214 पर राष्ट्रीय हित में सशक्त लोकतंत्र व विकसित भारत के लिए किया मतदान.

13:17 PM

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: अजमेर 
मुस्लिम मतदाताओं का रुझान दिख रहा कम,
मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में मतदान की रफ्तार धीमी,
तेज धूप और मतदान केंद्र की दूरी बनी कारण,
हालांकि जुम्मे की नमाज के बाद दिख सकता रफ्तार में इजाफा

 

13:16 PM

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: Bundi
 लोकतंत्र का महापर्व आज
लोकसभा चुनाव 2024
 लोकगीत गाते हुए ग्रामीण महिलाएं 
पहुंची केशवरायपाटन के पीपल्दाजागीर मतदान केंद्र*
-उत्साह के साथ मतदान किया और सभी को मतदान करने का संदेश दिया.

13:16 PM

Nagaur Lok Sabha Election 2024 Voting Live: 
रियांबड़ी (नागौर )
लोकसभा चुनाव के मध्य नजर नागौर ASP सुमित चौधरी ने मेड़ता विधानसभा के ग्राम रियाँबड़ी के मतदान बूथों का किया औचक निरीक्षण. सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर उपस्थित पुलिस जवानो को दिए आवश्यक दिशा निर्देश.

13:15 PM

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: चित्तौड़गढ़: लोकसभा चुनाव: 2024

चित्तौड़गढ़ में अब तक 26.48 फीसदी मतदान,

आठ विधानसभाओं का औसत आंकड़ा आया सामने,

सबसे कम वल्लभनगर में 22.70 फीसदी मतदान,

प्रतापगढ़ में सबसे ज्यादा 30.30 फीसदी मतदान

13:11 PM

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: AJMER केकड़ी : शादी के बंधन में बंधने से पहले दुल्हे ने किया अपने मत का किया मताधिकार.
राजकीय पायलट स्कूल में दुल्हे यशवंत साहु मतदान कर बारात लेकर दुल्हन लेने के लिए टोंक के लिए हुए रवाना.

fallback

 

13:09 PM

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: AJMER केकड़ी :
शादी के बंधन में बंधने से पहले दुल्हे ने किया अपने मत का किया मताधिकार.
राजकीय पायलट स्कूल में दुल्हे यशवंत साहु मतदान कर बारात लेकर दुल्हन लेने के लिए टोंक के लिए हुए रवाना.

12:43 PM

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: डूंगरपुर - लोकसभा चुनाव 2024
शादी से पहले दुल्हन ने किया मतदान
रा उ प्रा वि ढेडिया बूथ संख्या 134 पर किया मतदान
28 अप्रैल को होनी है लक्ष्मी डामोर की शादी
मतदाताओं से की मतदान की अपील

12:39 PM

Barmer Lok Sabha Election 2024 Voting Live: 
चौहटन में डूंगरपुरी मठ के महंत जगदीशपुरी ने साधुसंतों के साथ किया मतदान
महंत ने मठ के अन्य शिष्यों एवं संतजनों के साथ राजकीय कॉलेज परिसर में बने केन्द्र पर किया मतदान
इसी प्रकार चौहटन सरपंच कंचन कंवर ने हाईस्कूल परिसर में बने केन्द्र पर किया मतदान
सरपंच कंचन कंवर के साथ दर्जनों महिलाओं ने भी किया अपने मताधिकार का प्रयोग
मतदान के प्रति आम मतदाताओं में दिख रहा जबरदस्त उत्साह मतदान केन्द्रों पर लगी कतारें,
चौहटन क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा मतदान यहां एक मतदान केन्द्र पर ट्रांसजेडर ने भी किया मतदान

12:38 PM

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: सबसे ज्यादा बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर 30.04 फीसदी मतदान

12:27 PM

Chittorgarh Lok Sabha Election 2024 Voting Live: 
रावतभाटा क्षेत्र में दो बार बंद हुई ईवीएम मशीन. बूथ नंबर 261 की ईवीएम मशीन में दो बार आई खराबी, मशीन खराब होने से आधे घंटे से ज्यादा प्रभावित रहा मतदान, मशीन ठीक करने के बाद फिर से शुरू हुआ मतदान.

12:24 PM

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: लाेकसभा चुनाव के लिए मतदान जारी.

12:16 PM

Tonk Lok Sabha Election 2024 Voting Live: Jalore: लोकसभा संसदीय क्षेत्र मे 11 बजे तक हुआ 28.05 प्रतिशत मतदान

आहोर - 27.41, जालौर 26.14,भीनमाल - 27.05,सांचौर - 30.09 रानीवाड़ा - 30.46 ,सिरोही -26.32,पिंडवाड़ा आबू - 28.89,रेवदर - 30.51 प्रतिशत हुआ मतदान.

12:13 PM

Tonk Lok Sabha Election 2024 Voting Live: Tonk 
मालपुरा: टोंक -सवाईमाधोपुर लोकसभा सीट के मालपुरा. 
विधानसभा क्षेत्र में धीरे-धीरे बढ रहा मतदान का प्रतिशत, सुबह 11 बजे तक 25.29 प्रतिशत हुआ मतदान, प्रचण्ड गर्मी के चलते अधिकांश मतदान स्थलों पर पसरने लगा सन्नाटा, दोपहर 3 बजे बाद फिर से मतदान स्थलों पर लग सकती है मतदाताओं की कतारें

11:55 AM

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: वोट प्रतिशत लोकसभा क्षेत्र झालावाड़-बारां
समय: प्रातः 11 बजे.
डग - 29.48, झालरापाटन - 27.83, खानपुर - 28.65, मनोहरथाना - 29.67, अंता - 25.10, किशनगंज - 31.90,
बारां-अटरू - 29.59, छबड़ा - 28.66

11:51 AM

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: भीम राजसमंद लोकसभा चुनाव 2024
राजसमंद लोकसभा भाजपा प्रत्याशी महिमा कुमारी मेवाड ने राजसमंद लोकसभा क्षेत्र के भीम विधानसभा क्षेत्र के बूथ का निरीक्षण कर आमजन से अधिक से अधिक घर से बाहर निकाल कर मतदान करने की अपील की.

11:49 AM

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: निवाई, 
विधानसभा क्षेत्र के मतदान केदो में बढ़ने लगी हलचल 
मतदाताओं ने किया अपने मत का प्रयोग 
इस दौरान ढाणी जमात स्कूल में दूल्हे ने किया अपने मत का प्रयोग 
दूल्हे को मतदान करता देख लोगों ने दूल्हे के साथ खिंचवाई फोटो 
पुलिस प्रशासन का मतदान केदो पर देखा जा रहा है भारी जाब्ता.

11:48 AM

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: झाडोल/उदयपुर
आदिवासी ग्रामीण महिलाओं में मतदान का भारी उत्साह,
प्रसूताओ ने मतदान के लिए करवाई छुट्टी,
24 घंटे पहले ही हुआ प्रसव,
झाडोल के खरडिया मतदान बूथ पर करेगी मतदान,
PHC ढीमड़ी पर हुआ सभी का प्रसव.

11:47 AM

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: कोटा में तेज अंधड़ के साथ बारिश
तेज हवाओं से उखड़े पार्टियों के टेंट और टेबल
कुछ जगह पेड़ों की बड़ी डालियां भी टूटी
कुछ पोलिंग बूथ पर भी इंतजाम हुए प्रभावित.

 

11:44 AM

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: 13 लोकसभा सीटों के लिए मतदान जारी
11 बजे तक 26.84 फीसदी मतदान.टोंक सवाई माधोपुर–24.00, अजमेर-24.43, पाली-24.62, जोधपुर -25.75, बाड़मेर - 29.58, जालौर-28.50, उदयपुर-27.46,  बांसवाड़ा-30.04, चित्तौड़गढ़-26.48, राजसमंद-26.48, भीलवाड़ा-25.15, कोटा- 28.30, झालावाड़ बारां -28.88 प्रतिशत मतदान हुआ.

 

11:44 AM

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: 11 बजे तक 26.84 फीसदी हुआ मतदान.
13 सीटों पर हुआ मतदान.

11:27 AM

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: जयपुर
दूदू में दूसरे चरण में मतदान प्रतिशत

11 बैजे तक का आया मतदान प्रतिशत,

दूदू में 11 बजे तक 23.87% मतदान.

11:27 AM

Bundi Lok Sabha Election 2024 Voting Live: लोकसभा चुनाव 2024 बून्दी

दूल्हा, दुल्हन और दियांग मतदाताओं को देवनारायण जी के मंदिर से पार्ट 167 थाना मे किया मतदान. पार्ट 165 मे ले जाते हुए दूल्हा और दुल्हन को दियांग मतदाताओं को वोट डाले.

11:26 AM

Banswara Lok Sabha Election 2024 Voting Live: बांसवाड़ा

बांसवाड़ा - डूंगरपुर लोकसभा चुनाव 2024

दोनो जिलों में 10 बजे तक हुआ 25.02 प्रतिशत मतदान

बांसवाड़ा में 27.02,कुशलगढ़ में 29.47,घाटोल में 23.04 प्रतिशत हुआ मतदान

बागीदौरा में 31 प्रतिशत,गढ़ी में 18.03 प्रतिशत मतदान हुआ

डूंगरपुर में 18,सागवाड़ा में 27,14 और चौरासी में 26.42 प्रतिशत मतदान हुआ

11:26 AM

Jhalawar Lok Sabha Election 2024 Voting Live: झालावाड़ जिले के पिड़ावा क्षेत्र के केसरपुरा गांव के ग्रामीणों ने पेयजल की मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार कर दिया है. सुबह से अभी तक एक भी ग्रामीण मतदान केंद्र पर नहीं पहुंचा है. ग्रामीण गांव के चौपाल पर इकट्ठे होकर अपनी मांगों पर डटे हुए हैं. ग्रामीणों ने कहा है कि जब तक उनके गांव में पेयजल नहीं आएगा तब तक वो वोट नहीं करेंगे.

 

11:26 AM

Udaipur Lok Sabha Election 2024 Voting Live: उदयपुर जिले के वल्लभनगर से खबर 
पुर्व वल्लभनगर विधायक रणधीर सिंह भीण्डर  ने किया मतदान 
पुर्व महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष दिपेंद्र कुंवर भीण्डर परिवार सहित पहुंचे मतदान करने 
महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय भीण्डर में बुथ नम्बर 159 पर किया मतदान

11:24 AM

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: Tonk 
उनियारा देवली विधानसभा क्षेत्र में सुबह 9:00 बजे तक हुई 10% लगभग औसत मतदान. 
सुबह से ही लगने लगी मतदाताओं की पोलिंग बूथ पर कतारे, नव मतदाताओं को पोलिंग बूथ पर उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों ने किया परशंशा पत्र देकर सम्मानित, बाजार में नहीं देखा गया कोई उत्साह दुकानदारों ने मतदान करने के बाद अपनी दुकान खोली.

 

11:13 AM

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: Tonk 
उनियारा देवली विधानसभा क्षेत्र में सुबह 9:00 बजे तक हुई 10% लगभग औसत मतदान. 
सुबह से ही लगने लगी मतदाताओं की पोलिंग बूथ पर कतारे, नव मतदाताओं को पोलिंग बूथ पर उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों ने किया परशंशा पत्र देकर सम्मानित, बाजार में नहीं देखा गया कोई उत्साह दुकानदारों ने मतदान करने के बाद अपनी दुकान खोली.

11:10 AM

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: भीलवाड़ा

मतदान के दौरान आई दुखद खबर

पुर में पोलिंग बूथ पर वोट देने गए वृद्ध की हुई मौत

चक्कर खाकर बूथ पर ही गिरा बुजुर्ग मतदाता छगन लाल (80)

बूथ संख्या 7 वार्ड क्रमाक दो पर हुई घटना

मताधिकार का प्रयोग करने से पहले ही गई जान 

प्राथमिक परीक्षण के बाद चिकित्सको ने किया मृत घोषित.

11:09 AM

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: JALORE
भाग संख्या 40 सांकड़ में मतदाताओं का जबरदस्त उत्साह पिता , पुत्र और पौत्री एक साथ मतदान करने के बाद सेल्फी

11:04 AM

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live:
AJMER केकड़ी: 105 साल की दाखा देवी ने लोकतंत्र के महापर्व में लिया हिस्सा.
केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 54 खाण्डरा गांव में किया अपने मताधिकार का प्रयोग.

fallback

11:00 AM

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: Kota: 1 नम्बर दबाओ चाहे 2 नम्बर, वोट जा रहा था 6 नम्बर पर

सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू होने पर वार्ड 34 के बूथ नम्बर 90 पर हुआ वाक्या, मौके पर मौजूद राजनेतिक पार्टियों के पोलिंग एजेंटों ने की थी ईवीएम चैक, गड़बड़ी पाएं जाने पर तत्काल बदली गई ईवीएम, ब्रजराज पुरा, चितौडा का नोहरा मतदान केंद्र का मामला.

10:58 AM

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: Jalore: लोकसभा चुनाव -2024

जिला निर्वाचन अधिकारी पूजा पार्थ ने किया मतदान, पर्यावरण संरक्षण थीम पर आधारित मॉडल ग्रीन बूथ राजेंद्र नगर पहुंच कर किया मतदान, उन्होंने मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील,मतदान को लेकर लोगों में उत्साह, बूथ पर पहले पहुचें पांच मतदाताओं से करवाया वृक्षारोपण ,मतदान केंद्र पर लगे सेल्फी पाइंट पर मतदाताओं ने ली सेल्फी,शुरूआती 20 फर्स्ट टाइम वोटर्स को मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित.

10:55 AM

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live:

Jaisalmer: बड़ाबाग ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार. 10:30 बजे तक मतदान केंद्र संख्या 142में कुल मतदाता 924,अभी तक 1 मतदान हुआ, बड़ाबाग गांव के पास बने नगरपरिषद का डंपिंग यार्ड को हटाने को लेकर पिछले कई दिनों से दे रहे थे धरना, ग्रामीणों का आरोप डंपिंग यार्ड से निकलने वाली गंदगी व बदबू से गांव में फैल रही है में बीमारियां, डंपिंग यार्ड हटाने की कर रहे हैं मांग, लोकसभा चुनाव का कर रहे हैं बहिष्कार

10:53 AM

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: Tonk: 
बूथ संख्या 25 पर अब तक नहीं हुआ मतदान. सुबह से एक भी मतदाता ने नहीं डाला वोट, बीसलपुर डूब क्षेत्र के मतदान केन्द्र पर नहीं हुई वोटिंग, ग्रामीणों ने पहले ही दी थी मतदान बहिष्कार की चेतावनी, बिजली कनेक्शन नहीं होने से परेशान हैं ग्रामीण

10:51 AM

Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live:
Kota:
1 नम्बर दबाओ चाहे 2 नम्बर, वोट जा रहा था 6 नम्बर पर. सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू होने पर वार्ड 34 के बूथ नम्बर 90 पर हुआ वाक्या, मौके पर मौजूद राजनेतिक पार्टियों के पोलिंग एजेंटों ने की थी ईवीएम चैक, गड़बड़ी पाएं जाने पर तत्काल बदली गई ईवीएम, ब्रजराज पुरा, चितौडा का नोहरा मतदान केंद्र का मामला.

Trending news