नगर परिषद प्रशासन की ओर से आगामी 4 से 6 सितबंर तक आयोजित होने वाले ऐतिहासिक तेजा मेले की तैयारियों में जुटी नगर परिषद विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाओं को अंजाम देने में जुटी हुई है.
Trending Photos
Beawar: नगर परिषद प्रशासन की ओर से आगामी 4 से 6 सितबंर तक आयोजित होने वाले ऐतिहासिक तेजा मेले की तैयारियों में जुटी नगर परिषद विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाओं को अंजाम देने में जुटी हुई है. सुरजपोल गेट बाहर स्थित मेला स्थल सुभाष उद्यान में मेले के दौरान की जाने वाली व्यवस्थाओं को लेकर रविवार को नगर परिषद सभापति गोविन्द पंडित और मेला संयोजक विकास दगदी कई पार्षदों के साथ सुभाष उद्यान पहुंचे.
सुभाष उद्यान पहुंचे सभापति ने उद्यान की साफ-सफाई, रोशनी और मेले में दुकानें लगाने के लिए दुकानदारों को आवंटित की जाने वाली जगहों का अवलोकन किया. साथ ही बीचडली तालाब की पाल का निरीक्षण कर, वहां उपस्थित कर्मचारियों को मेलार्थियों की सुरक्षा के लिए व्यापक प्रबंध करने के निर्देश दिए.
निरीक्षण के दौरान सभापति गोविन्द पंडित ने कहा कि दो वर्षों बाद शहर के ऐतिहासिक तेजा मेले का आयोजन किया जा रहा है. रोजगार की तलाश में लगे कई दुकानदार, रेहडी वाले, झूले वाले सभी इस मेले से आश लगाए बैठे है. ऐसी स्थिति में हमारा दायित्व बनता है कि इन लोगों को रोजगार के लिए स्थान सहज और बिना किसी परेशानी के उपलब्ध करवाया जाए.
यह भी पढ़ें - राजस्थान के महाकुंभ भादवा मेले का कल से आगाज, सुबह चार बजे पंचामृत से होगा अभिषेक, सुरक्षा जाब्ता तैनात
इसके लिए सभापति ने मौके पर उपस्थित नगर परिषद के अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया. मालूम हो कि तेजा मेले के दौरान सुभाष उद्यान में दुकाने आवंटित करने हेतु नगर परिषद प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है. आवेदकों से प्राप्त आवेदनों के बाद कॉर्नर की दुकानों को बोली द्वारा और शेष दुकानों को लाटरी द्वारा आवंटित किया जाएगा.
रविवार को सुभाष उद्यान निरीक्षण के दौरान पार्षद राकेश साहू, विक्रम सोनी, कमला दगदी, जीवराज जावा, घनश्याम फुलवारी, दिनेश बैरवा और नगर परिषद के स्वास्ख्थ्य अधिकारी केसी मीणा, रतनसिंह पंवार सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.
Reporter: Dilip Chouhan
अजमेर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खबरें और भी हैं...
Ganesh Chaturthi 2022 : राजस्थान का वो गणेश मंदिर, जहां रोजाना प्रसाद के कटोरे में मिलता था सोना
Rajasthan IAS Transfer : राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 10 IAS अफसरों का तबादला, एक RAS एपीओ
जानिए क्यों पैपराजी पर भड़की कॉमेडियन भारती सिंह, बोली- मेरा बेटा सबसे बदला लेगा