Beawar: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ब्यावर में भी कांग्रेस नेता मनोज चौहान की ओर से तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमे उपखंड से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तिरंगा यात्रा निकाली. इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती मनाई गई और वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दे कर किया गया. इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसियों को साफा माला और शॉल सम्मान किया गया. कार्यक्रम में पत्रकारों को भी सम्मान किया गया. इस दौरान कांग्रेसियों ने राजीव गांधी के द्वारा देश हित में किए गए कार्यों को याद कर उनके बताये हुए मार्ग पर चलने का आह्वान किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढे़ं-टामटिया में पेड़ से लटका मिला 10वीं के छात्र का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, फैली सनसनी


कांग्रेस नेता मनोज चौहान ने शहर में निकाली गई तिरंगा गौरव यात्रा को सफल बनाने के लिए सभी का आभार जताया. इसके बाद 65 वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व विधायक मानक डाणी, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉक्टर एस सी जैन, सुरेंद्र यादव, घनश्याम वर्मा, मोहन खत्री, भंवरलाल ओस्तवाल, रमेश यादव, बालूराम सेन, देवकरण शर्मा, पुष्पांजलि पारीक, मोहम्मद हारून छिपा, छगनलाल गोलप्रिया, प्रेमचंद खन्नावालिया, गणपत लाल बोहरा, अशोक चौधरी, भगवान सिंह राठौड़, मोहम्मद हनीफ, राजू बाबेल, मदन मोहन शर्मा, बुद्धा राम भाटी बाल किशन राठी, नैनू राम साहू, मानक बोहरा, संपत्ति बोहरा, नवल मयंक, कल्पना भटनागर, पुष्पांजलि पारीक श्याम शर्मा,एडवोकेट दिलीप गोरा, एडवोकेट दिनेश टेलर, भंवरलाल वैष्णव, प्रकाश सांखला, विजय चौधरी, जगदीश सिंह राठौड़, रामचंद्र टेलर, मोहन सिंह फौजी, रामलाल खोरवाल, पार्षद राकेश साहू, विकास दगदी, घनश्याम फुलवारी, मोहम्मद इमरान, भरत बंदीवाल, करुणा जावा, मजीद कुरैशी, राजेंद्र तुनगारिया, राजेश शर्मा,भूपेंद्र पाल पंवार सुशीला देवी प्रजापति को मनोज चौहान ने सम्मानित किया. 


कार्यक्रम को ब्यावर विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष और पार्षद भूपेंद्र पाल पवार ने कांग्रेसियों का कार्यक्रम में पहुंचने के लिए आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम का संचालन पार्षद राजेन्द्र तुनगारिया ने किया.


Reporter- Dilip Chouhan


अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढे़ं-संचौर में पिता ने 11 माह के मासूम को नर्मदा नहर में फेंका, कहा- बेरोजगार हूं, खिलाने को कुछ नहीं है