डीडवाना गैंगरेप (Deedwana Gangrape Case) पीड़िता की मौत के बाद परिजनों में आक्रोश है तो दलित संगठन भी आंदोलन कर रहे हैं. मौत के चौथे दिन आज देर रात पुलिस ने एसएमएस की मोर्चरी के बाहर आंदोलन कमजोर करने के लिए आंदिलकारियों को खदेड़ा और मृतका के शव को पुलिस ने डीडवाना के राजकीय बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.
Trending Photos
Deedwana: नागौर के डीडवाना गैंगरेप (Deedwana Gangrape Case) पीड़िता की मौत के बाद परिजनों में आक्रोश है तो दलित संगठन भी आंदोलन कर रहे हैं. मौत के चौथे दिन आज देर रात पुलिस ने एसएमएस की मोर्चरी के बाहर आंदोलन कमजोर करने के लिए आंदिलकारियों को खदेड़ा और मृतका के शव को पुलिस ने डीडवाना के राजकीय बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.
बांगड़ अस्पताल में उपखंड अधिकारी कार्तिकेय मीणा और एएसपी विमल सिंह नेहरा के साथ सीओ गोमाराम चौधरी मौके पर स्थिति पर नजर बनाए हुए है. वहीं, दलित संगठनों के साथ-साथ आज डीडवाना के उपखंड अधिकारी कार्यालय के बाहर जारी अनिश्चितकालीन धरने में आज आरएलपी के तीनों विधायक खींवसर नारायण बेनीवाल, मेड़ता विधायक इंदिरा देवी बावरी, भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग शामिल होंगे.
यह भी पढ़ेंः युवती से 1 महीने में दो बार हुई हैवानियत, गूंजती रही चीख
वहीं, धरने में भाजपा पहले दिन से ही शामिल होकर आंदोलन कर रही है. मामले में डीडवाना विधायक चेतन डूडी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जानकारी दी कि मृतका के परिजनों से वो लगातार संपर्क में हैं. कुछ लोग इस मामले में राजनीति कर रहे हैं.
परिजन और दलित संगठन मामले की सीबीआई और एसओजी जांच करवाने की मांग कर रहे है और पीड़िता के परिजनों को 50 लाख का आर्थिक पैकेज देने की मांग की जा रही है.
Reporter- Hanuman Tanwar