कटारिया ने मुख्यमंत्री गहलोत पर किया जमकर हमला, कहा- धारा 144 लगा दी ताकि हम कोई त्योहार ना मना सके
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1149176

कटारिया ने मुख्यमंत्री गहलोत पर किया जमकर हमला, कहा- धारा 144 लगा दी ताकि हम कोई त्योहार ना मना सके

भाजपा नेता गुलाबचन्द कटारिया ने राजस्थान में अंशाति फैलाने का जिम्मेदार प्रदेश के मुख्यमंत्री और उनकी नीतियों को बताया. साथ ही नेता प्रतिपक्ष कटारिया ने धारा 144 लगाने का पर कहा की ताकि हम कोई भी त्यौहार मना ना सके

कटारिया ने मुख्यमंत्री गहलोत पर किया जमकर हमला

Masuda: भाजपा नेता गुलाबचन्द कटारिया ने राजस्थान में अंशाति फैलाने का जिम्मेदार प्रदेश के मुख्यमंत्री और उनकी नीतियों को बताया. साथ ही नेता प्रतिपक्ष कटारिया ने धारा 144 लगाने का पर कहा की ताकि हम कोई भी त्यौहार मना ना सके, ना तो हम महावीर जयंती मना सकेंगे और ना ही हम अंबेडकर जयंती मना पाएंगे. मुख्यमंत्री तुष्टीकरण की पराकाष्ठा की ओर जा रहे हैं, जिसके कारण अशांति हो रही है. 

यह भी पढ़ें- CM Gehlot ने बिलाड़ा की जनता को दिया बड़ा तोहफा, हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार- विधायक हीराराम मेघवाल

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया ने जीटीवी से खास बातचीत में कहा कि करौली की घटना ने एक तरह से मुख्यमंत्री का चेहरा जनता के बीच में आया. इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी उसके बारे में जिस प्रकार मुख्यमंत्री बोलते हैं यह अफसोस करना तो कहीं रहा कि जिस प्रकार की घटना हुई, जिसकी सरकार जिम्मेदारी लेती है और उनके खिलाफ कार्रवाई की कहते तो बहुत अच्छा रहता नारे गलत लगाए, इसलिए पत्थर बरसा दिए. इसका मतलब नारे लगने थे, पत्थर पहले इकट्ठे करके रखो नारा लगेगा और पत्थर ठोकोगे यह लगता है कि तुष्टीकरण की पराकाष्ठा की ओर जा रहे हैं, जिसके कारण अशांति हो रही है.

फिर क्या कि हमारे मुख्यमंत्री जी ने अबकी बार सब तरह से कमाल कर दिया. धारा 144 लगा दी रमजान के महीने में तकलीफ न पड़े तो लाइट को अबाध गति से चलनी चाहिए और हमारे त्योहारों में धारा 144 लगा दी ताकि हम कोई त्योहार मना ना सके ना तो हम महावीर जयंती मना सकेंगे और ना ही हम अंबेडकर जयंती मना पाएंगे, जितने त्योहार आएंगे धारा 144 में जाएंगे, यह अब इस समाज की बर्दाश्त करने की सीमा से बाहर जा रहा है और इसलिए अशांति फैलाने का कारण अगर कोई बन रहा है. राजस्थान का मुख्यमंत्री और उनकी नीतियां बन रही है

यह भी पढ़ें- ममता हुई शर्मसार: जवाहर हॉस्पिटल के पालना गृह में मिली नवजात बच्ची, 2 महीने में 2 मासूम छोड़ी गई

इस अवसर भाजपा नेता कटारिया का शिवराज पीपाड़ा, यश जैन, दिलीप ओस्तवाल, सुमेर जैन, अजय कुमार, अशोक बाफना, अभिषेक बाबेल, लेखराज जाट, विजयराज पोखरना सहित अन्यजनों ने स्वागत सम्मान किया. 
 

Trending news