शराब गोदाम के पास बिक रही थी अवैध शराब, एसडीएम ने मारा छापा, दो युवक गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1230360

शराब गोदाम के पास बिक रही थी अवैध शराब, एसडीएम ने मारा छापा, दो युवक गिरफ्तार

 जवाजा थानान्तर्गत ग्राम पंचायत लोटियाना के सोनियाना चौडा स्थित एक शराब के गोदाम पर अवैध रूप से शराब बिक्री का मामला सामने आया है.

शराब गोदाम के पास बिक रही थी अवैध शराब, एसडीएम ने मारा छापा, दो युवक गिरफ्तार

ब्यावर: जवाजा थानान्तर्गत ग्राम पंचायत लोटियाना के सोनियाना चौडा स्थित एक शराब के गोदाम पर अवैध रूप से शराब बिक्री का मामला सामने आया है. ग्रामीणों की शिकायत पर उपखंड अधिकारी राहुल जैन के निर्देश पर आबकारी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दबिश तो मौके पर दो लोग शराब का सेवन करते हुए पाए गए.

आबकारी थाना पुलिस ने दोनों को गिरफतार कर लिया. पुलिस ने दोनों सहित अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले दुकानदारों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है. जानकारी के अनुसार उपखंड अधिकारी राहुल जैन जवाजा ग्राम पंचायत सुरजपुरा में प्रशासन गांवों के संग अभियान के फोलोअप शिविर में गए हुए थे. इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें एक परिवाद देकर बताया कि सोनियाना चौडा में शराब के गोदाम से अवैध रूप से शराब की बिक्री की जाती है और लोगों को बैठाकर शराब पिलाई जाती है जिसके कारण आसपास के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ग्रामीणों के परिवाद पर उपखंड अधिकारी राहुल जैन ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो पाया कि शराब की दुकान के पास ही स्थित एक दुकान में कुछ लोग बैठकर शराब का सेवन कर रहे थे. इस पर उन्होंने जवाजा थाना तथा आबकारी विभाग को मौके पर पहुंचकर कार्यवाहीं करने हेतु निर्देशित किया.

REPORTER- DILIP CHOUHAN

Trending news