दस से पंद्रह कारों में सवार होकर आए बदमाश, और गांव में कर डाला ये कांड
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1200934

दस से पंद्रह कारों में सवार होकर आए बदमाश, और गांव में कर डाला ये कांड

सदर थाना क्षेत्र के श्यामगढ गांव में करीब दस से पंद्रह कारों में सवार होकर आए दहशत गर्दों ने हवाई फायर कर दहशत फैलाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि इस दौरान बदमाशों ने जमकर शोर शराबा भी मचाया. 

दस से पंद्रह कारों में सवार होकर आए बदमाश

Beawar: सदर थाना क्षेत्र के श्यामगढ गांव में करीब दस से पंद्रह कारों में सवार होकर आए दहशत गर्दों ने हवाई फायर कर दहशत फैलाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि इस दौरान बदमाशों ने जमकर शोर शराबा भी मचाया. श्यामगढ गांव में हवाई फायर होने के बाद एक बार तो पूरे श्यामगढ गांव में दहशत का माहौल बन गया. श्यामगढ निवासी सुरेश ने एक लिखित शिकायत सदर थाना पुलिस को दी है. 

पुलिस ने मामला दर्ज कर प्रकरण की जांच शुरू कर दी है. सदर थानाधिकारी चेन्नाराम चौधरी ने बताया कि श्यामगढ गांव में सतीश जैन की पत्थरों की माइंस है. चौधरी ने बताया कि 26 मई को जैन ने एक शिकायत देकर बताया कि कुछ लोग उसे डरा धमकाकर उससे रुपया ऐंठना चाहते है, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. चौधरी ने बताया कि इसी बात को लेकर सतीश जैन ने मोनू सिंह तथा भरत सिंह को कुछ लोगों को मांइस पर खाने के बहाने बुलाया था. 

इस दौरान खाना खाने के लिए गांव में भरत सिंह तथा मोनू सिंह करीब दस से 15 गाड़ियों में सवार होकर आए. इस दौरान उन्होंने गांव में से गुजरते समय हवा में फायर कर गांव में दहशत का माहौल बनाने का प्रयास किया. इस दौरान फायरिंग की आवाज सुनकर गांव के ही एक निवासी सुरेश काठात ने अपने घर की छत पर से देखा तो कुछ गाड़ियों में सवार लोगों ग्रामवासियों को डराने धमकाने का प्रयास कर रहे थे और इस दौरान उनके हाथों में हथियार ले रखे थे, जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई. 

थाना अधिकारी चौधरी ने बताया कि 28 मई को श्यामगढ निवासी सुरेश पुत्र भंवर काठात ने एक लिखित शिकायत देकर बताया कि गत 24 मई की शाम को वह अपने घर की छत पर बैठा था. इस दौरान उसे फायरिंग की गई तो उसने छत पर जाकर देखा तो एक गाडियों के काफिला वहां से गुजर रहा था जो कि हथियारों से लेस था तथा हवा में फायरिंग करते हुए गांव वासियों में दहशत फैला रहे थे. चौधरी ने बताया कि सुरेश की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. चौधरी ने बताया कि इस बात की भी जांच की जा रही है कि फायरिंग एयर गन से की गई है या किसी रियल गन से फायरिंग की गई. 

यह भी पढ़ें- कशमीर में शहीद जवान की अंतिम विदाई में उमड़ा जनसैलाब, आखिरी बार दुलारते दिखे 80 साल के पिता, लोग नहीं रोक पाए आंसू 
Report- DILIP CHOUHAN

Trending news