सीएम अशोक गहलोत का जोधपुर प्रवास का दूसरा दिन है. अपने गृह नगर जोधपुर प्रवास के दूसरे दिन सीएम अशोक गहलोत ने कई विकास कार्यो का जायजा लिया. वहीं, सीएम ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों से कार्य की प्रगति पर फीडबैक लेकर जरूरी दिशा निर्देश भी दिए.
Trending Photos
Jodhpur: सीएम अशोक गहलोत का जोधपुर प्रवास का दूसरा दिन है. अपने गृह नगर जोधपुर प्रवास के दूसरे दिन सीएम अशोक गहलोत ने कई विकास कार्यो का जायजा लिया. वहीं, सीएम ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों से कार्य की प्रगति पर फीडबैक लेकर जरूरी दिशा निर्देश भी दिए. इसी कड़ी में सीएम अशोक गहलोत ने शाम को सरदारपुरा विधानसभा इलाके के सर्किट हाउस में जनसुनवाई भी की.
यह भी पढ़ेः भीलवाड़ा में सालों से मुर्दे की सवारी निकालकर मनाई जाती है शीतला सप्तमी, जानें क्यों
जनसुनवाई के दौरान सीएम ने विधानसभा के क्षेत्रवासियों ने अपनी - अपनी शिकायतों का पुलिंदा सीएम के आगे रख दिया. सीएम के विधानसभा में होने की खबर के कारण जोधपुर निवासी अपनी - अपनी समस्याओं का समाधान करवाने के लिए सर्किट हाउस पर भीड़ उमड़ पड़ी. जहां पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में सीएम अशोक गहलोत ने सभी लोगों से ना केवल मुलाकात की बल्कि उनकी समस्याओं को सुनकर मौके पर ही उनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिया.
इस दौरान कई लोगों ने सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात कर प्रदेश में पेश किए गए ऐतिहसिक बजट के लिए आभार भी जताया. तो वहीं, कर्मचारियों के कर्मचारी नेताओ ने भी अपनी पुरानी पेंशन बहाल करने पर सीएम से मुलाकात कर उनका आभार व्यक्त किया. सीएम की जनसुनवाई के दौरान पुलिस प्रशासन के साथ ही कांग्रेस विधायक, महापौर सहित जनप्रतिनिधि कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. इससे पहले सर्किट हाउस में ही जोधपुर शहर और जिले के कांग्रेस जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओ ने भी मुलाकात की.
Reporter: