अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल के साथ ही सेंट्रल जेल में विगत 2 महीने के भीतर 50 से अधिक मोबाइल मिल चुके हैं, जिसे लेकर अजमेर एसपी द्वारा एसआईटी का गठन किया गया है.
Trending Photos
Ajmer: प्रदेश की सबसे सुरक्षित कही जाने वाली हाई सिक्योरिटी जेल में एक बार फिर बंदी के पास एंड्रॉयड मोबाइल सिम और चार्जर मिला है, जिसे लेकर सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
मामले की जानकारी देते हुए थाने के सब इंस्पेक्टर हनुमान सिंह ने बताया कि हाई सिक्योरिटी जेल के प्रहरी क्षेत्रपाल ने प्रशासन की ओर से मुकदमा दर्ज कराया कि गुरुवार को हाई सिक्योरिटी जेल की वार्ड संख्या दो कोटड़ी नंबर 5 में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली, जिसके बाद प्रशासन को इसकी जानकारी दी गई और कोटडी की तलाशी ली गई.
यह भी पढ़ें- Karauli Riots: शुक्रवार को कर्फ्यू में 12 घंटे की छूट, जानें और किसे मिली परमीशन
यहां बंदी असलम उर्फ चिंटू के पास एक एंड्राइड मोबाइल एयरटेल की सिम चालू हालत में मिले, जिन्हें जब्त कर पूछताछ की गई लेकिन कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया. इस संबंध में सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है. इस मोबाइल का इस्तेमाल कब से किया जा रहा था और यह एंड्रॉयड मोबाइल आरोपी असलम के पास कैसे पहुंचा इसे लेकर पुलिस जल्द जांच करेगी.
गौरतलब है कि अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल के साथ ही सेंट्रल जेल में विगत 2 महीने के भीतर 50 से अधिक मोबाइल मिल चुके हैं, जिसे लेकर अजमेर एसपी द्वारा एसआईटी का गठन किया गया है. संबंधित आरोपियों से पूछताछ कर कार्रवाई भी की जा रही है लेकिन इसके बावजूद भी जेल में मोबाइल एसेसरीज पहुंचना जेल प्रशासन की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रहा है.
हाई सिक्योरिटी जेल में प्रदेश ही नहीं देश के कई हार्डकोर अपराधी सजा काट रहे हैं. ऐसे में जेल के भीतर एंड्राइड मोबाइल मिला चिंताजनक है. इस मोबाइल के माध्यम से कहां-कहां संपर्क किया जा रहा है और किस तरह का कार्य इस मोबाइल से हो रहा है, इसकी भी जानकारी ली जानी है.
Reporter- अशोक सिंह भाटी