मोबाइल चोरी बना सिरदर्द, फोन की मदद से बैंक खाते से उड़ाए पैसे
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1231285

मोबाइल चोरी बना सिरदर्द, फोन की मदद से बैंक खाते से उड़ाए पैसे

अजमेर के क्रिश्चियन गंज थाना इलाके में स्थित टी-स्टॉल संचालक का मोबाइल चुराकर बैंक खाते से पैसे निकालकर ठगी करने का मामला सामने आया है. 

मोबाइल चोरी बना सिरदर्द, फोन की मदद से बैंक खाते से उड़ाए पैसे

Ajmer: अजमेर के क्रिश्चियन गंज थाना इलाके में स्थित टी-स्टॉल संचालक का मोबाइल चुराकर बैंक खाते से पैसे निकालकर ठगी करने का मामला सामने आया है. पीड़ित को मोबाइल चोरी होने के बाद जब वह बैंक गया और खाते की जानकारी ली तो पता चला.

ईमित्र पर लगे सीसीटीवी में आरोपी युवक साफ नजर आ रहा है. क्रिश्चयनगंज थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है. माकडवाली रोड बालाजी नगर निवासी हुमेन्द्र सेन पुत्र अमरचंद सेन ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी माकडवाली रोड सेन्ट स्टीफन चौराहा के सामने चाय की दुकान है.

यह भी पढ़ें-शारीरिक पीड़ा को दूर करने भोपा के पास गई महिला, टोना-टोटका के बहाने किया दुष्कर्म

यहां से 5 जून को अज्ञात व्यक्ति उसका मोबाइल चुराकर ले गया. इसके बाद उसके खाते से पैतीस हजार 200 रुपए मोबाइल के माध्यम से निकाल लिए गए. कुछ दिन बाद जब बैंक गया तो खाते की जानकारी ली और तब इस बात का पता चला तो उसने बैंक को भी इस मामले की शिकायत दी और थाने में भी रिपोर्ट दर्ज कराई. हैमेन्द्र ने बताया कि जब उसने बैंक में पता किया तो बताया कि जयपुर रोड ईमित्र से 15 हजार रुपए व एक भोजनालय से दस हजार व दस हजार दौ सौ रुपए निकाले गए. ऐसे कर तीन बार में 35200 रुपये की निकासी की गई.

हैमेन्द्र ने बताया कि जब वह ईमित्र पर गया तो ईमित्र संचालक ने सीसीटीवी फुटेज दिखाए और आरोपी उसमें मोबाइल से पैसे निकलवाते हुए दिख रहा है. यह सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध करा दिए हैं. पुलिस संदिग्ध की तलाश कर रही है.

Reporter- Ashok Bhati

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news