मोदी सरकार की स्कूली छात्रों के लिए नई पहल, 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' के जरिए..
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1186498

मोदी सरकार की स्कूली छात्रों के लिए नई पहल, 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' के जरिए..

भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के कार्यक्रम 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' के तहत प्रदेश के विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के साथ सालभर इसे लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे.

प्रत्येक विद्यालय में 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' क्लब का गठन किया जाएगा.

Beawar: राजस्थान के विद्यालय के बच्चों को अब उत्तर पूर्वी भारत के असम की संस्कृति से रुबरु कराया जाएगा. भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के कार्यक्रम 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' के तहत प्रदेश के विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के साथ सालभर इसे लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे.

कार्यक्रम के तहत राजस्थान राज्य के साथ युग्म राज्य के रूप में असम राज्य को रखा गया है. इसी के तहत प्रदेश के बच्चों को युग्म राज्य असम से परिचित कराया जाएगा. शिक्षा मंत्रालय के अनुसार राष्ट्र की एकता एवं अखंडता को अक्षुण बनाए रखने, देश की भावी पीढ़ी को सुसंस्कारित करने एवं देश की संस्कृतियों, रीति-रिवाजों, परम्पराओं, वेषभूषा आदि का आदान-प्रदान कर एक राज्य से दूसरे राज्य के साथ सम्पर्क स्थापित करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. 

इस कार्यक्रम में विद्यालयों के माध्यम से भारत के राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में आपसी समन्वय स्थापित कर राष्ट्र की एकता एवं अखंडता की कड़ी को मजबूत बनाया जाना है. भारत सरकार की उक्त योजना के तहत प्रदेश के सभी राजकीय व नीजी विद्यालयों में एक भारत श्रेष्ठ भारत की क्रियान्विति कराई जाएगी. 

योजना के तहत युग्म राज्य असम के साथ स्कूलों को जोड़ना सुनिश्चित किया जाएगा. इसके लिए प्रतिवर्ष एक भारत श्रेष्ठ भारत की 3-4 गतिविधियां स्कूल स्तर पर कराई जाएंगी. योजना का मुखय लक्ष्य असम की वेशभूषा, खान-पान, रीति-रिवाज, लोकगीत, लोकनृत्य, लोक वाद्य आदि की जानकारी को सांझा करना है. प्रत्येक विद्यालय में 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' के लिए नोडल शिक्षक नियुक्त किया जाएगा. भाषा संगम कैंपेन में भाग लेने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया जाएगा. प्रत्येक विद्यालय में 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' क्लब का गठन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Weather Today: राजस्थान में आज से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, इन जिलों में होगी बारिश

राजस्थान एवं असम के लोकनृत्य घूमर एवं बीहू आदि सास्कृतिक कार्यक्रमों के 2-5 मिनट के वीडियो यू-ट्यूब पर प्रेषित कराए जाएंगे. इसी कडी में दो दिसम्बंर को असम राज्य स्थापना दिवस एवं 30 मार्च को राजस्थान स्थापना दिवस पर वर्चुअल मोड़ पर उत्सव तथा युग्म राज्य से सम्बन्धित विचित्र वेशभूषा का आयोजन किया जाएगा.

रिपोर्ट: दिलीप चौहान

Trending news