Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan2446260
photoDetails1rajasthan

राजस्थान का वो गांव, जहां लोग नहीं खाते Non-veg और न ही पीते शराब

Rajasthan News: राजस्थान में एक ऐसा गांव है, जहां कोई भी नॉन-वेज नहीं खाता है और ना ही शराब पीता है. इसी के चलते इस गांव को भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने देश के बेस्ट 'टूरिस्ट विलेज' का खिताब दिया. यह गांव 'अनोखा गांव' कहलाता है. 

देवमाली गांव

1/5
देवमाली गांव

अजमेर के  ब्यावर जिले के मसूदा उपखंड में यह गांव है, जिसका नाम देवमाली है. इस गांव को केंद्र सरकार ने भारत के बेस्ट टूरिस्ट विलेज का दर्जा दिया है. 

भगवान देवनारायण

2/5
भगवान देवनारायण

देवमाली गांव का नाम भगवान देवनारायण के नाम पर रखा गया है. इनका मंदिर गांव में एक पहाड़ी के ऊपर है. देवमाली गांव लगभग 3 हजार बीघे में फैला हुआ है. 

नहीं है एक भी पक्का घर

3/5
नहीं है एक भी पक्का घर

इस गांव में एक भी पक्का घर नहीं है और यहां कोई भी शख्स शराब और ना ही मांसाहारी खाने का सेवन करता है. 

नहीं जलाई जाती हैं नीम

4/5
नहीं जलाई जाती हैं नीम

इस गांव में भगवान देवनारायण के दर्शन करने के लिए हर साल लाखों श्रद्धालु आते हैं. इसके अलावा इस गांव में न ही केरोसिन और न ही नीम की लकड़ी जलाई जाती है. यह यहां पूरी तरह से प्रतिबंध है. 

 

नहीं लगाएं जाते हैं घरों में ताले

5/5
नहीं लगाएं जाते हैं घरों में ताले

साथ ही इस गांव में किसी भी घर में ताले नहीं लगाए जाते हैं क्योंकि कहा जाता है कि कई दशकों से यहां चोरी या डकैती का कोई भी मामला सामने आया है.