Rajasthan News: राजस्थान के अजमेर जिले से देश के पहले ई-क्रूज की शुरुआत की गई. इस ई-क्रूज में एक साथ 150 यात्री बैठ सकते हैं. पहले और दूसरे फ्लोर पर 75-75 लोग बैठ सकते हैं.
Trending Photos
Rajasthan News: राजस्थान के अजमेर जिले से देश के पहले ई-क्रूज की शुरुआत की गई. आनासागर झील से बीते शुक्रवार से पर्यटक इसकी सवारी ले रहे हैं. ऐसे में जानिए ई-क्रूज सर्विस का किराया कितना है और आपको क्या-क्या सुविधाएं मिलने वाली हैं?
इस ई-क्रूज में एक साथ 150 यात्री बैठ सकते हैं. पहले और दूसरे फ्लोर पर 75-75 लोग बैठ सकते हैं. इसके अलावा दोनों फ्लोर्स में बायो टॉयलेट भी बनाए गए हैं, जिसकी लंबाई 22 मीटर और चौड़ाई 8 मीटर है.
ई-क्रूज को आनासागर झील का एक राउंड पूरा करने में 45 मिनट लगेंगे. इस दौरान म्यूजिक सिस्टम और कैप्टन रूफ टॉप पर रहेंगे. इसके अलावा रेस्क्यू बोट के साथ तैराक भी रहेंगे और पार्टी के लिए ई-क्रूज पर विशेष इंतजाम किए जाएंगे.
प्रदेश के अजमेर को धार्मिक नगरी कहा जाता है. इसी के चलते पूरे साल देसी-विदेशी टूरिस्ट आते रहते हैं. आनासागर झील को शहर की हृदयस्थली के नाम से जाना जाता है. डबल डेकर ई-क्रूज शुरू होने से लोगों में काफी खुशी है. साथ ही इसका सफर करके लोगों को नए रोमांच का अनुभव मिलेगा. यह ई-क्रूज बैटरी से चलेगा, जो भारत में पहली बार है.
इस ई-क्रूज कोई प्रदूषण नहीं होगा और पानी में रहने वाले जीव-जंतुओं और प्राकृतिक वातावरण पर को गलत असर नहीं पड़ेगे. ई-क्रूज की बुकिंग ऑनलाइन भी की जास सकती है. वहीं, जो पर्यटक आनासागर की पुरानी चौपाटी स्थित जे टी क्रूज ऑफिस में आएंगे, उनको हाथों-हाथ बुकिंग मिल जाएगी. इसके लिए प्रति व्यक्ति करीब 350 रुपये किराया देना होगा. इसके अलावा पूरा क्रूज बुक करने पर किराए में रियायत मिलेगी.
मिली जानकारी के अनुसार, ई-क्रूज को बनाने में दो साल का वक्त लगा. इसको बनाने में लगभग 30 कर्मचारी लगे थे. वहीं, इसको बनाने में करीब 5.3 करोड़ रुपये खर्च हुए. इस ई-क्रूज में राजस्थानी खाने के अलावा कैंटीन की सुविधा भी मिलेगी.