कई परिवारों द्वारा एसीबी में संपर्क किया गया जिसके बाद एसीबी द्वारा मामले का सत्यापन कराते हुए आरपीएससी के कनिष्ठ लेखाकार सज्जन सिंह गुर्जर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है.
Trending Photos
Ajmer: जयपुर एसीबी (ACB) ने अजमेर आरपीएससी (RPSC) में आरएएस (RAS) इंटरव्यू में अच्छे मार्क्स दिलाने की एवज में रिश्वत के खेल का खुलासा किया है. इस संबंध में 22 लाख की डमी और एक लाख की भारतीय करेंसी के साथ आरपीएससी के कनिष्ठ लेखाकार को गिरफ्तार किया है.
मामले की जानकारी देते हुए जयपुर एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु सिंह ने बताया कि आरपीएससी में आरएएस भर्ती को लेकर इंटरव्यू लिए जा रहे हैं. इसी इंटरव्यू में अच्छे नंबर दिला कर पास करने की गारंटी लेते हुए परिवादी से 25,00,000 लाख रुपए की डिमांड की जा रही है. कई परिवारों द्वारा एसीबी में संपर्क किया गया जिसके बाद एसीबी द्वारा मामले का सत्यापन कराते हुए आरपीएससी के कनिष्ठ लेखाकार सज्जन सिंह गुर्जर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है.
परिवादी द्वारा यह रकम आरपीएससी के नजदीक सौंपी गई, जिसमें 100000 की भारतीय मुद्रा और 22 लाख की डमी करेंसी शामिल थी. इस संबंध में परिवादी को सामने नहीं लाया गया है. वहीं, एसीबी द्वारा इस रिश्वत के जाल को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है. कनिष्ठ लेखाकार सज्जन सिंह के साथ ही उसके साथियों से भी जानकारी लेने के साथ ही अधिकारियों से भी पूछताछ की जानी है. फिलहाल एसीबी की टीम द्वारा कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है.
(इनपुट-अशोक सिंह भाटी)