RPSC paper leaked: आरपीएससी के वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक पर सचिव एचएल अटल का बड़ा बयान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1499180

RPSC paper leaked: आरपीएससी के वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक पर सचिव एचएल अटल का बड़ा बयान

RPSC paper leaked: राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित की जा रहे वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 के दो पेपर निरस्त हो गए हैं. अब आरपीएससी सचिव एचएल अटल का इस मामले को लेकर बड़ा बयान समाने आया है.

 

RPSC paper leaked: आरपीएससी के वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक पर सचिव एचएल अटल का बड़ा बयान

RPSC paper leaked: राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित की जा रहे वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 का शनिवार को होने वाला पहला पेपर निरस्त कर दिया गया. जीके और मनोविज्ञान शिक्षा का यह पेपर आयोजित किया जाना था. इससे पहले ही उदयपुर में लोक परिवहन सेवा की बस में पेपर मिलने से हड़कंप मच गया. मामले की सूचना आरपीएस से को मिली तो आनन-फानन में इस पेपर को निरस्त कर दिया गया है.

 यह पेपर प्रदेश के 1193 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया जाना था, इस मामले में जानकारी देते हुए आरपीएससी के सचिव एचएल अटल ने बताया कि उदयपुर में पेपर मिलने की जानकारी मिली है, इसे लेकर जांच की जा रही है. आरपीएससी ने इस मामले में पहली पारी के पेपर को निरस्त करने के साथ ही अन्य सभी परीक्षाएं यथावत जारी रखी हैं.

वहीं अजमेर के सेंट्रल गर्ल्स स्कूल के बाहर भी अभ्यर्थियों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए अपनी नाराजगी व्यक्त की अभ्यर्थियों का कहना है कि वह कई सालों से परीक्षा को लेकर तैयारियां कर रहे हैं. लेकिन टाइम पर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.

 इसे लेकर जांच की जा रही है. आयोग अपने स्तर पर भी इस मामले में जांच करेगा तो वहीं राज्य सरकार व पुलिस एसओजी की ओर से भी इस मामले में अपनी कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा कि आरपीएससी के स्तर पर परीक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए थे और कड़े इंतजाम भी किए गए हैं. इसके बावजूद भी यह पेपर किस तरह से बाहर आया और कहां से यह बाहर निकला है इसे लेकर जानकारी जुटाई जा रही है.

Reporter- Ashok Bhati

 

Trending news