केकड़ी: एसपी ने देर रात किया सावर थाने का औचक निरीक्षण, दिये आवश्यक दिशा निर्देश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1242136

केकड़ी: एसपी ने देर रात किया सावर थाने का औचक निरीक्षण, दिये आवश्यक दिशा निर्देश

एसपी ने कहा कि असामाजिक तत्व आपसी भाईचारे और सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश करते हैं, लेकिन ऐसे लोगों से सावधान रहना होगा. सोशल मीडिया पर आने वाले मैसेज, वीडियो और फोटो को लेकर विशेष सावधानी बरतनी होगी. इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा, पुलिस उप अधीक्षक खीव सिंह राठौड़, थाना प्रभारी सुधीर कुमार उपाध्याय और सावर थाना प्रभारी आशुतोष पांडे से सावर केकड़ी थाना क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति और पेंडिग मुकदमों के बारे में जानकारी ली. एसपी ने इस दौरान जवानों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और उनकी समस्याओं के बारे में बातचीत की, एसपी ने जवानों को बीट प्रणाली को मजबूत बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि चोरी नकबजनी जैसी वारदातों को रोकने के लिए सूचना तंत्र को मजबूत करें.

नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ने किया औचक निरीक्षण

Ajmer: अजमेर जिले के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ने देर रात सावर थाने का औचक निरीक्षण किया. थाने पहुंचकर उन्होंने पुलिस अधिकारियों से चर्चा करते हुए, नियमित गश्त करने एवं मुकदमों का समय पर निस्तारण करने की बात कही. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शांति और सौहार्द कायम रहें, इसके लिए सभी को मिलजुल कर कार्य करने की आवश्यकता है, वर्तमान समय में सतर्कता बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि आमजन को किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं देना चाहिए.

एसपी ने कहा कि असामाजिक तत्व आपसी भाईचारे और सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश करते हैं, लेकिन ऐसे लोगों से सावधान रहना होगा. सोशल मीडिया पर आने वाले मैसेज, वीडियो और फोटो को लेकर विशेष सावधानी बरतनी होगी. इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा, पुलिस उप अधीक्षक खीव सिंह राठौड़, थाना प्रभारी सुधीर कुमार उपाध्याय और सावर थाना प्रभारी आशुतोष पांडे से सावर केकड़ी थाना क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति और पेंडिग मुकदमों के बारे में जानकारी ली. एसपी ने इस दौरान जवानों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और उनकी समस्याओं के बारे में बातचीत की, एसपी ने जवानों को बीट प्रणाली को मजबूत बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि चोरी नकबजनी जैसी वारदातों को रोकने के लिए सूचना तंत्र को मजबूत करें.

जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ने केकड़ी क्षेत्र में होने वाले अपराध एवं अपराधियों के बारे में भी पुलिस अधिकारियों से जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि मुकदमे का निस्तारण समय पर हो इसके लिए पुख्ता व्यवस्था करें. उन्होंने कहा कि थाने पर आने वाले फरियादी की समस्या सुनकर तत्काल राहत पहुंचाई जाये.

यह भी पढ़ें-4 वकीलों को भेजा धमकी भरा पत्र, आरोपी के सामने आते ही हर कोई हैरान

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news