26 सितंबर से शुरू होगा श्री अग्रसेन जयंती उत्सव, जानिए कैसे किया गया भगवान गणेश को आमंत्रित
Advertisement

26 सितंबर से शुरू होगा श्री अग्रसेन जयंती उत्सव, जानिए कैसे किया गया भगवान गणेश को आमंत्रित

शहर के सुरजपोल गेट बाहर स्थित श्री प्रसन्न गणपति मंदिर के यहां एकत्रित हुए समाजबंधुओं और समिति पदाधिकारियों ने भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करते हुए उन्हें अग्रसेन जयंती महोत्सव हेतु निमंत्रित किया. 

26 सितंबर से शुरू होगा श्री अग्रसेन जयंती उत्सव

Beawar: अग्रवाल समाज ब्यावर की और से 26 सितबंर से श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव मनाया जाएगा. इस दौरान जयंती महोत्सव समिति के सानिध्य में आगामी 9 दिनों विभिन्न प्रकार के धार्मिक, सांस्कृतिक और खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा. जयंती महोत्सव के सफल आयोजन की कामना को लेकर बुधवार को समिति की और से प्रथमदेव भगवान गणेश को निमंत्रित किया गया. 

यह भी पढ़ें- भीम रैली में शामिल होने जा रहे बिच्छू गैंग के 8 सदस्य गिरफ्तार

इस मौके पर शहर के सुरजपोल गेट बाहर स्थित श्री प्रसन्न गणपति मंदिर के यहां एकत्रित हुए समाजबंधुओं और समिति पदाधिकारियों ने भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करते हुए उन्हें अग्रसेन जयंती महोत्सव हेतु निमंत्रित किया. उपस्थित समाजबंधुओं और समिति पदाधिकारियों ने भगवान गणेश से जयंती महोत्सव के सफल और शांतिपूर्ण आयोजन हेतु प्रार्थना की.

गणेश पूजा और निमंत्रण के दौरान अध्यक्ष नितेश गोयल, मंत्री पवन रायपुरिया, उपाध्यक्ष श्याम सिंहल, संयोजक आलोक गुप्ता, सहसंयोजक लोकेन्द्र अग्रवाल, राजकुमार गोयल, सतीश सर्राफ, कमल जिंदल, सलेमाबादी पंचायत अध्यक्ष सीए आरसी गोयल, मारवाड़ी पंचायत अध्यक्ष सीए रमेश बंसल, माधोपुरिया पंचायत अध्यक्ष अनिल सर्राफ, अमित बंसल, भरत कुमार मंगल, मुकेश गर्ग, राजेन्द्र सर्राफ, नवीन गर्ग, शैलेन्द्र गुप्ता, डॉ. राधेश्याम डाणी, अशोक गोयल, नरेश गुप्ता, नरेश मित्तल, सुनील सिंह, बालकिशन गुप्ता, पूर्वा डाणी और एडवोकेट सुश्री संतोष अग्रवाल सहित बडी संखया में समाजबंधु उपस्थित थे.

Reporter: Dilip Chouhan

Trending news