Beawar: दीनीयात एज्युकेशन की ओर से प्रतिभा सममान-समारोह का आयोजन, जनरल नालेज परीक्षा के विजेताओं को किया पुरूस्कृत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2018724

Beawar: दीनीयात एज्युकेशन की ओर से प्रतिभा सममान-समारोह का आयोजन, जनरल नालेज परीक्षा के विजेताओं को किया पुरूस्कृत

Beawar news: दीनियात एजुकेशनल ट्रस्ट ब्यावर द्वारा मोहम्ममद अली स्कूल जोहर हॉल में प्रतिभा सम्ममान समारोह आयोजित किया गया. जिसमें गत दिनो आयोजित दीनियात जनरल नॉलेज परीक्षा में सफल रही प्रतिभाओं को समम्मानित किया गया. 

Talent felicitation ceremony

Beawar news: दीनियात एजुकेशनल ट्रस्ट ब्यावर द्वारा मोहम्ममद अली स्कूल जोहर हॉल में प्रतिभा सम्ममान समारोह आयोजित किया गया. जिसमें गत दिनो आयोजित दीनियात जनरल नॉलेज परीक्षा में सफल रही प्रतिभाओं को समम्मानित किया गया. आयोजक दीनियात एजुकेशनल ट्रस्ट के अध्यक्ष मौलाना शरीफ चांग ने बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत करी मोहम्मद हुसैन साहब ने तिलावत ए कलाम पाक से की.

इन लोगों ने किया शिरक्त
 सम्ममान समारोह में बतौर अतिथि मोहम्ममद अली स्कूल के सदर जनाब पप्पू काठात कर्बला मार्ग, राजस्थान चीता मेहरात महासभा उपाध्यक्ष वाजिद खान चीता, कोषाध्यक्ष सरदारा काठात, शेख सैय्यद मुगल पठान महासभा अध्यक्ष बशीर खान, करणाजी की डांग अध्यक्ष दीन मोहम्ममद काठात, गाजीजी डांग अध्यक्ष सायर काठात, सुभान सरपंच, नवयुवक अध्यक्ष मुकेश काठात,  मौलाना सुलेमान कासमी, अनीस साहब, साबिर काठात, मेहबूब खान, मुराद खान नीर मोहम्ममद, जलाल काठात ,चांद भाई ,फजल तथा सलीम काठात ने शिरकत की.

प्रतिभाओं को किया सम्मानित
 समारोह में दीनियात जनरल नॉलेज के एग्जाम में सफल रही प्रतिभाओं को  ईनाम एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्ममानित किया गया. उन्होंने बताया कि गत दिनों ट्रस्ट की ओर से परीक्षा का आयोजन किया गया. जिसमें 400 बच्चो ने शिरकत की. 

लैपटॉप आदि से किया समम्मानित 
जिसमें से विजेता रहे प्रथम 10 प्रतिभागियों को लैपटॉप, टेबल-कुर्सी, मिक्सर स्कूल बैग आदि पुरूस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्ममानित किया गया. टॉप 10 स्थान वाले प्रतिभाओं को सलामत मेमोरियल स्कूल ब्यावर के डायरेक्टर सबीर काठात की तरफ से 10वें स्थान तक के 17बच्चों को स्कूल बैग देकर समम्मानित किया गया.

छात्रों में उत्साह का माहौल 
आपको बता दें की दीनियात एजुकेशनल ट्रस्ट ब्यावर द्वारा मोहम्ममद अली स्कूल जोहर हॉल में प्रतिभा सम्ममान समारोह रखा गया. यहां पर जनरल नॉलेज के एग्जाम में सफल रही प्रतिभाओं को  ईनाम एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्ममानित किया गया. सम्ममानित छात्रों में उत्साह का माहौल नजर आया. 

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस पी एस नरसिम्हा का जैसलमेर दौरा,अधिवक्ताओं को किया संबोधित

Trending news