पुष्कर पशु हाट मेले में बाल-युवा अश्व प्रतियोगिता में हंगामा, पुलिस ने करवाया मामला शांत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1029959

पुष्कर पशु हाट मेले में बाल-युवा अश्व प्रतियोगिता में हंगामा, पुलिस ने करवाया मामला शांत

राजस्थान के अजमेर (Ajmer News) के पुष्कर में पशु हाट मेले में पशुपालकों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य मेला मैदान में विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन किये जा रहे हैं. 

बाल-युवा अश्व प्रतियोगिता में हंगामा

Ajmer: राजस्थान के अजमेर (Ajmer News) के पुष्कर में पशु हाट मेले में पशुपालकों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य मेला मैदान में विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन किये जा रहे हैं. मंगलवार को बाल-युवा अश्व प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. पशुपालन विभाग द्वारा प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा के बाद से ही हंगामा शुरू हो गया. जिसे पुलिस की सहायता से शांत करवाया गया.

पुष्कर बहु दिवसीय पशु हाट मेले (Pushkar Pashu Haat fair) के अन्तर्गत करवाई जा रही बाल-युवा अश्व प्रतियोगिता के दौरान परिणामों की घोषणा के साथ ही माहौल गर्मा गया. प्रतिभागियों ने पशुपालन विभाग के निर्णयकर्ताओं पर पक्षपात के आरोप लगाये. साथ ही मेला मजिस्ट्रेट को लिखित में शिकायत कर कार्यवाही की मांग की. प्रतिभागियों का कहना था कि यदि प्रतियोगिता में पक्षपात किया जाएगा तो अश्वपालकों का मनोबल कमजोर होगा और वो इन प्रतियोगिताओं से दूरी बनाएगा.

यह भी पढ़ें - Ajmer: स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर में बाइक सवार दो युवकों की मौत

पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक प्रफुल्ल माथुर ने बताया कि बाल अश्व प्रतियोगिता में पहला स्थान पंजाब के अमरिंदर सिंह, दूसरा स्थान पर राजस्थान से अनिरुद्ध सिंह, तीसरे स्थान पर हरियाणा के हरविंदर सिंह रहे. जिन्हें नकद पुरस्कार प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है. प्रतियोगिता में 18 अश्वपालकों ने भाग लिया था, जिनमें से 3 अश्वपालकों को सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए हैं. प्रतियोगिता के दौरान  प्रतिभागियों और विभाग के बीच बनी तनाव की स्थिति पर पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक प्रफुल्ल माथुर ने बताया कि गफलत के चलते अश्वपालकों ने हंगामा किया, जिसे बातचीत कर सुलझा लिया गया है.

Trending news