प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया (Vasundhara Raje) आगामी 26 नवम्बर को अजमेर आएगी.
Trending Photos
Ajmer: प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया (Vasundhara Raje) आगामी 26 नवम्बर को अजमेर आएगी. अजमेर का सियासी तापमान नापने के लिए धार्मिक यात्रा का सहारा लेकर वसुंधरा राजे इस यात्रा के दौरान
ना सिर्फ अजमेर जिले के प्रमुख धार्मिक स्थलों (Religious Places) पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगी, बल्कि उन तमाम भाजपा (BJP) नेताओं के घर संवेदना प्रकट करने भी जाएगी, जिन्होंने पिछले कुछ महीनों में कोरोना और प्रकृतिक कारणों से अपने परिजनों को खोया है.
वसुंधरा राजे की अजमेर यात्रा का जो कार्यक्रम अभी तक तय किया गया है उसके अनुसार 26 नवम्बर को राजे हेलीकॉप्टर (Helicopter) के माध्यम से दोपहर को सलेमाबाद (Salemabad) पहुचेंगी. राजे यहां सलेमाबाद निम्बार्कपीठ के पीठाधीश्वर श्याम शरण देवाचार्य से मुलाकात के साथ ही पीठ में स्थित मन्दिरों के दर्शन करेगी.
इसके बाद राजे यहां से सीधा पुष्कर पहुंचकर जगतपिता ब्रह्मा मंदिर के दर्शन करेगी और फिर यहीं से सड़क मार्ग से पूर्व मुख्यमंत्री राजे का अजमेर पहुंचने का कार्यक्रम है. यहां वो सबसे पहले सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह की जियारत करेगी.
यह भी पढ़ें - Corona फिर पसार रहा पांव, Jaipur के बाद यहां सबसे ज्यादा Active Case
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपनी अजमेर यात्रा के दौरान भाजपा के प्रमुख नेताओं के परिजनों के निधन पर शोक जताने के लिए उनके घर भी जाएगी. अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक राजे पूर्व सांसद रासा सिंह रावत के निधन पर शोक जताने के लिए उनके घर जाएगी और साथ ही पूर्व मंत्री और विधायक वासुदेव देवनानी, पूर्व मंत्री श्रीकिशन सोनगरा, भाजपा शहर अध्यक्ष प्रीयशील हाडा के घर पहुंच कर उनके परिजनों के निधन पर शोक जताने के लिए उनके घर भी जाएगी.
राजे की अजमेर यात्रा के दौरान रहेगी आलाकमान की नजरें
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जिन राजनैतिक परिस्थितियों में इस धार्मिक यात्रा पर निकल रही है, उसे देखते हुए भाजपा का केन्द्रीय और प्रदेश आलाकमान भी उनकी इस यात्रा पर नजरें जमाए हुए है. उनकी इस यात्रा के दौरान उनसे मिलने और उनके साथ सक्रिय रहने वाले भाजपा नेताओं पर आलाकमान की नजरे टिकी हुई है. प्रदेश में आगामी चुनाव में नेतृत्व को लेकर चल रही भाजपा कि अंतर्कलह के चलते राजे की यह यात्रा महत्वपूर्ण मानी जा रही है. भाजपा में वसुंधरा समर्थक नेताओं का मानना है कि राजे की यह यात्रा आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बेहद महत्वपूर्ण है.