Ajmer News: अजमेर पुलिस ने लग्जरी गाड़ियों की चोरी के मामले में पकड़े गए आरोपियों से 5 चोरी की लग्जरी गाड़ियां और बरामद की हैं. अजमेर के एडिशनल एसपी सिटी विकास सांगवान ने बताया कि आरोपियों ने 100 चोरी की वारदात करना कबूल किया है, जिनमें 36 लग्जरी थीं.
Trending Photos
Ajmer: अजमेर पुलिस ने लग्जरी गाड़ियों की चोरी करने के मामले में पकड़े गए आरोपियों से 5 चोरी की लग्जरी गाड़ियां और बरामद की हैं. यह कार्रवाई अजमेर की क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस और स्पेशल टीम की ओर से की गई. इन कारों को जब्त कर पुलिस अनुसंधान में जुटी है. मामले का खुलासा करते हुए अजमेर के एडिशनल एसपी सिटी विकास सांगवान ने बताया कि पिछले दिनों आदर्श नगर थाना पुलिस और स्पेशल टीम की मदद से सॉफ्टवेयर से संचालित होने वाली लग्जरी क्रेटा कारों के साथ ही अन्य 11 गाड़ियों को पुलिस ने जब्त करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. यह तीनों आरोपी कुंजीलाल रामनिवास और विनोद थे.
जिन से कड़ी पूछताछ की तो उन्होंने 100 चोरी की वारदात करना कबूल है जिनमे लग्जरी गाड़ियां 36 चोरी कर उन्हें बेचने और मादक पदार्थ की तस्करी में काम में लेने की बात कबूली है. सभी बदमाश टेक्निकल रूप से साउंड है और सॉफ्टवेयर को ट्रैक कर चोरी की वारदात कर उन्हें अपने इस्तेमाल में लेते या फिर सस्ते दामों में गाड़ियों को बेचते थे इन आरोपियों क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस द्वारा भी प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर थाना क्षेत्र में हुई लग्जरी गाड़ियों की चोरी के मामले में पूछताछ की तो रामनिवास के पास 5 और गाड़ियां कब की गई है.
आरोपियों से जनता से पूछताछ की जा रही है. यह गैंग अंतर राज्य स्तर पर काम कर रही है. अजमेर के साथ ही जोधपुर पाली सिरोही में उन्होंने वारदात को अंजाम दिया है. इनसे अन्य ओर लग्जरी गाड़ियां बरामद की जानी है. साथ ही इस गैंग में कौन-कौन लोग लिप्त हैं. इसे लेकर भी पूछताछ की जाएगी यह बदमाश गाड़ियों को चोरी कर अपने क्षेत्र में सुनसान इलाके में रखे थे जिनसे की उन पर कोई नजर न रखें. गाड़िया अवैध मादक पदार्थ तस्करी में नंबर प्लेट चेंज करते हुए गाड़ी का चेचिस नंबर भी चेंज कर देते हैं जिससे कि गाड़ियों का पता नहीं लग सके. इस मामले में अजमेर टीम ने बेहतर काम किया और इस वारदात का खुलासा किया है जिनसे और भी वारदात खुलने की उम्मीद है.
Reporter- Ashok Bhati
खबरें और भी हैं...
गहलोत ने दिया बड़ा संकेत, OBC आरक्षण पर कल हो जाएगा फैसला, साथ ही कही ये बड़ी बात
Bharatpur News: नगर निगम में महापौर की बहन का प्रदर्शन, प्रशासन-पार्षद पर लगाए आरोप