अलवर में पोक्सो अदालत नंबर 3 के विशिष्ट लोक अभियोजक राजकुमार गंगावत ने बताया कि 20 अगस्त 2021 को भिवाड़ी के फूल बाग थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसमें बताया कि उसका परिवार मजदूरी करने गया था. बच्चो को दादा के पास छोड़ गए.
Trending Photos
Alwar: अलवर की पोक्सो अदालत नंबर 3 ने आज 5 वर्षीय बालक के साथ दुष्कर्म (अप्राकृतिक कृत्य) के मामले में आरोपी को 20 साल का कठोर कारावास और 25000 के अर्थदंड से दंडित किया है.
पोक्सो अदालत नंबर 3 के विशिष्ट लोक अभियोजक राजकुमार गंगावत ने बताया कि 20 अगस्त 2021 को भिवाड़ी के फूल बाग थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसमें बताया कि उसका परिवार मजदूरी करने गया था. बच्चो को दादा के पास छोड़ गए.
यह भी पढे़ं- धनतेरस से पहले ही धन की वर्षा, इस तारीख को खरीदें ये सामान, भरे रहेंगे घर के भंडार
उसका बच्चा घर पर ही खेल रहा था तो पड़ोस में रहने वाले भूपेंद्र उसे बहला-फुसलाकर सुनसान जगह स्थित एक कमरे में ले गया. उसके साथ दुष्कर्म (अप्राकृतिक कृत्य) किया, जिससे बालक लहूलुहान हो गया. बालक ने घर आकर सारा घटनाक्रम घर आकर बताया तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
इस मामले में चालन पेश करने के बाद ट्रायल चला, जिसमें पोक्सो अदालत 3 के विद्वान न्यायाधीश सोहन शर्मा ने विभिन्न धाराओं में 20 साल की कठोर कारावास और 25000 के अर्थदंड से दंडित किया है. आरोपी उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र निवासी भूपेंद्र पुत्र मानसिंह जाट है, जो भिवाड़ी में किराए के मकान में रहता था.
यह भी पढे़ं- धनतेरस पर गलती से भी न खरीदें ये चीजें, मालामाल के बजाय सालभर के लिए हो जाएंगे कंगाल