Alwar Fire News:एनईबी थाना क्षेत्र के 5/48 इलाके में एक व्यापारी के घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई. इसमें घर गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया. आग से करीब 10 से 12 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि अग्निशमन की टीम ने आग पर काबू पा लिया. जिससे किसी तरह की जनहानि नहीं हुई. घटना के संबंध में अधिक जानकारी देते हुए पीड़ित हिमांशु गोयल ने बताया की घटना के वक्त वह नहा रहा था. अचानक आग की लपटें देखकर उनके छोटे भाई ने शोरगुल मचाया. जिससे उनका उनका पूरा परिवार बाहर निकल कर पड़ोसियों को मदद के लिए बुलाने लगा. 


देखते ही देखते आग पूरे घर में फैल गई. आग इतनी तेज थी कि मोहल्ले के लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था.परिवार व पड़ोसियों के लोग पानी लेकर आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे और फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई. चंद समय में ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. जिसकी मदद से आग पर काबू पाया गया. 


आग लगने से घर में रखे आभूषण, नकदी, दस्तावेज, फर्नीचर इलेक्ट्रॉनिक आइटम कपड़े सहित घर गृहस्थी का पूरा समान जलकर राख हो गया. हिमांशू द्वारा करीब 12 लाख से अधिक का नुकसान होना बताया गया है. आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.


यह भी पढ़ें:117 साल पुराना महावीर पुस्तकालय होगा नीलाम,देश के हस्तियों ने यहां पढ़ी थी किताबें


यह भी पढ़ें:पिता ने रूढ़िवादी परंपराओं को किया दरकिनार, धूमधाम से निकाली अपनी लाडो की बिंदोरी


यह भी पढ़ें:रोडवेज बस लेकर पहुंचा चोर, गल्ले से पार किए 40 हजार, CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात