अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के कैदी वार्ड से हत्या का विचाराधीन कैदी भाग निकला, जिससे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. पुलिस ने कंट्रोल रूम से पूरे जिले में नाकेबंदी करा दी है और सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से मुलजिम की तलाश की जा रही है.
Trending Photos
Alwar News: कैदी वार्ड से फरार हत्या के विचाराधीन आरोपी मामले में तीन पुलिसकर्मियों को एसपी ने निलंबित कर दिया. इस मामले में एसपी ने ड्यूटी पर तैनात हैडकोंस्टेबल लक्ष्मीनारायण एवं कॉन्स्टेबल गंगाराम और चलानी गार्ड इंचार्ज इसराइल खान को निलंबित कर दिया है.
अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के कैदी वार्ड से हत्या का विचाराधीन कैदी भाग निकला, जिससे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. पुलिस ने कंट्रोल रूम से पूरे जिले में नाकेबंदी करा दी है और सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से मुलजिम की तलाश की जा रही है.
इस मामले में एसपी तेजस्वीनी गौतम ने बताया फरार कैदी की तलाश में कई पुलिस टीमें बनाई गई है जो उसको जगह जगह ढूंढने में लगी हुई हैं.
यह भी पढे़ं- हेड कॉन्स्टेबल ने बूढ़ी अम्मा को मारी लात, खून खौला देंगी ये तस्वीरें, कहेंगे- जेल में डालो इसे
जानकारी के अनुसार, अलवर जिले के मांडन पुलिस थाना में कान्हावास निवासी 30 वर्षीय धर्मेंद्र यादव पुत्र रोहिताश को हत्या के मामले में गिरफ्तार किया था. उसके बाद उसे अलवर सेंट्रल जेल में रखा गया था. 9 नवंबर को उसके पेट में दर्द और दस्त लग गए. उसके बाद उसकी तबीयत खराब होने पर उसे राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां उसका कैदी वार्ड में इलाज चल रहा था. उस वक्त ड्यूटी पर एक हेड कांस्टेबल और 3 सिपाही मौजूद थे लेकिन दो दिन पहले कांस्टेबल जय सिंह और महेश छुट्टी पर चले गए आज सिर्फ लक्ष्मीनारायण हेड कांस्टेबल और गंगाराम कांस्टेबल कैदी वार्ड में ड्यूटी पर थे.
एक अन्य आरोपी सोनू को दिखाने के लिए एक पुलिसकर्मी गंगाराम उसको सोनोग्राफी कराने के लिए अस्पताल में चला गया और कैदी वार्ड में हेड कांस्टेबल था. वह भी कैदी की दवाई लेने अंदर अस्पताल में चला गया. उसके बाद जैसे ही हेड कांस्टेबल दवाई लेकर कैदी वार्ड की तरफ आया तो हत्या का आरोपी विचाराधीन कैदी धर्मेंद्र यादव फरार हो चुका था. अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि वह किस तरह फरार हुआ, इसका पता किया जा रहा है. फिलहाल कैदी वार्ड पर तैनात कास्टेबल गंगाराम और हेड कांस्टेबल लक्ष्मीनारायण ने बताया की वह ताला खोल कर फरार हुआ है क्योंकि कैदी वार्ड में दो गेट हैं एक गेट जाली का बाहर लगा हुआ है और दूसरा गेट अंदर है, जिसमे ताला लगा रहता है लेकिन घटना के समय अंदर गेट का ताला खुला हुआ था.
यह भी पढे़ं- लड़का बनकर लोगों के दिल धड़काती है राजस्थान की यह लड़की, वीडियोज मचाते हैं तहलका
बाहर गेट की बाहर से कुंडी लगी हुई थी. इस मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई. उसके बाद मौके पर शहर कोतवाल राजेश शर्मा पहुंचे और पूरे जिले में नाकेबंदी करवाकर सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से मुलजिम की तलाश की जा रही है.