Alwar News: रामगढ़ उपखंड क्षेत्र के नौगांवा कस्बे में कस्बे वासी बुधवार से धरने पर बैठे हुए हैं. लेकिन गुरुवार शाम तक प्रशासन ने धरना प्रदर्शन पर बैठे लोगों की शुध तक नहीं ली है. लिहाजा शुक्रवार को कस्बे वासी पूरे बाजार को बंद कर विरोध प्रदर्शन पर उतारू हो गए.
Trending Photos
Alwar News: रामगढ़ उपखंड क्षेत्र के नौगांवा कस्बे में कस्बे वासी बुधवार से धरने पर बैठे हुए हैं. लेकिन गुरुवार शाम तक प्रशासन ने धरना प्रदर्शन पर बैठे लोगों की शुध तक नहीं ली है. लिहाजा शुक्रवार को कस्बे वासी पूरे बाजार को बंद कर विरोध प्रदर्शन पर उतारू हो गए. रामगढ़ पंचायत समिति के उपप्रधान अतर सिंह सैनी का कहना है कि नौगांवा कस्बे में ओवरलोड डंपरों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि लोग प्रत्येक दिन में डंपरों के शिकार हो रहे हैं.
कस्बे में उड़ते हैं धूल के गुब्बारे
कस्बे के बाजार से होकर निकलने वाले डंपरों के कारण धूल के गुब्बारे उड़ते हैं. जिसके कारण व्यापारियों को दुकानों पर बैठना तक दुर्लभ हो गया है. कस्बे के व्यापारी गंभीर दमा जैसी बीमारी के शिकार हो रहे हैं. दुकानदारों को दुकान पर बैठने से भी डर लगने लगा है. क्योंकि धूल मिट्टी के कारण सांस लेना भी दुर्लभ हो रहा है. नौगांवा क्षेत्र में अवैध खनन का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं.
कलेक्टर तक को ज्ञापन सौंप चुके हैं ग्रामवासी
ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर कई बार जिला कलेक्टर से लेकर सभी अधिकारियों को ज्ञापन देकर अवगत करा चुके हैं. लेकिन प्रशासन ने कस्बे वासियों की समस्या पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया. बुधवार से कस्बे के बस स्टैंड स्थित स्कूल के पास धरना प्रदर्शन जारी है. आज शुक्रवार को व्यापारियों ने अपनी स्वयं की इच्छा से बाजार को बंद कर धरना प्रदर्शन में शामिल हो गए. जब तक कस्बेवासियों की मांग पूरी नहीं होगी यह धरना प्रदर्शन अनिश्चितकालीन चलता ही रहेगा.
मांगें पूरी नहीं होने पर उपचुनाव का होगा बहिष्कार
कल शनिवार से ग्रामवासी धरना प्रदर्शन के साथ ही भूख हड़ताल पर बैठेंगे. यदि उसके बावजूद भी मांग पूरी नहीं हुई तो आत्मदाह करने को मजबूर होंगे और आने वाले विधानसभा उपचुनाव का बहिष्कार करेंगे. डंपरों ने स्कूल के डंडे को टक्कर मारी तो स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों में भय माहौल. सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य ने भी इस समस्या पर शिकायत दी है.
ये भी पढ़ेंः Churu News: बसों की संख्या में कमी अभ्यर्थियों के लिए बनी परेशानियों का सबब, एक बस..
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!