Alwar news: जन-जन के आराध्य देव भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा, श्रद्धालुओं ने मन्नते मांगी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1747551

Alwar news: जन-जन के आराध्य देव भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा, श्रद्धालुओं ने मन्नते मांगी

Alwar news: भगवान जगन्नाथ जी महाराज चौपड़ बाजार स्थित जगदीश जी के मन्दिर से गरूडरूपी विमान पर सवार होकर सैकडो बारातियों के साथ जानकी मैया को ब्याहने बांदीकुई सड़क मार्ग स्थित गंगाबाग देर रात पहुंचे.

 

Alwar news: जन-जन के आराध्य देव भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा,  श्रद्धालुओं ने मन्नते मांगी

Alwar news: जन-जन के आराध्य देव भगवान जगन्नाथ जी महाराज चौपड़ बाजार स्थित जगदीश जी के मन्दिर से गरूडरूपी विमान पर सवार होकर सैकडो बारातियों के साथ जानकी मैया को ब्याहने बांदीकुई सड़क मार्ग स्थित गंगाबाग देर रात पहुंचे. कस्बे के चौपड़ बाजार स्थित मंदिर पर देर सायंकाल जगन्नाथ जी महाराज के रथ का पूजन परम्परागत तरीके से किया गया. संध्या आरती के बाद भगवान जगन्नाथ जी महाराज को ऐतिहासिक गरूड़रूपी रथ पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विराजमान किया गया. इसके बाद भजन मण्डलियां,बैण्डबाजों की अगुवाई में रथ को श्रद्धालु खींचकर आगे बढ़ा रहे थे. 

यह भी पढ़ें- कचरे के ढेर में मिथुन दादा को मिली थी यह बच्ची, अब दिखने लगी है कमाल की 'हुस्न परी'

 श्रद्धालुओं ने मन्नते मांगी
रथयात्रा शुरू होने से पूर्व पुलिस बल की टुकड़ी ने भगवान जगन्नाथ जी महाराज को सशस्त्र सलामी दी. श्रद्धालुओं ने रथ के नीचे से निकल कर मन्नते मांगी. रथयात्रा के मार्ग पर जगह-जगह श्रद्धालुओं के लिए शीतल जल, ठंडाई,शरबत व मीठे पानी की प्याऊ की व्यवस्था रखी गई थी. रथयात्रा में जानकी मैया और भगवान जगन्नाथ जी का उद्घोष करते हुए श्रद्धालु चल रहे थे. यह रथयात्रा कस्बे के चौपड़ बाजार से शुरू होकर कांकवाड़ी बाजार,गोल सर्किल,सराय बाजार, उपखण्ड कार्यालय, बांदीकुई चौराहा होकर देर रात गंगाबाग पहुंची. 

रथयात्रा के आगे भगवान मदनमोहन जी महाराज की आकर्षक झांकी भी चल रही थी. इससे पूर्व सुबह नौ बजे वैवाहिक रस्म के तहत भगवान जगन्नाथ जी महाराज को कंगन डोरा बांधा गया. दोज पूजन का कार्यक्रम वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आयोजित हुआ. इस मौके पर मेला कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट महेन्द्र प्रसाद तिवाडी, सचिव हरिओम गुप्ता, उपाध्यक्ष कान्हाराम लखेरा, गायत्री देवी,पण्डित रोहित शर्मा,खेमसिंह आर्य,मीना खण्डेलवाल, शीला खूंटेटा सहित मेला कमेटी के सदस्य मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें- International Yoga Day: बस एक बार जान लें इन 8 योगासन के फायदे, डॉक्टर की नहीं पड़ेगी जरूरत

पट्टेबाजी का किया प्रदर्शन
अभ्युदय की ओर से रथयात्रा के दौरान पट्टेबाज कलाकारों का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत कर सम्मान किया गया. आकर्षक पोशाक- महन्त पूरणदास एवं पण्डित मदनमोहन शास्त्री ने बताया कि इस बार वृन्दावन के बांके बिहारी की तर्ज पर दूल्हे बने भगवान जगन्नाथ जी महाराज को वृन्दावन की शाही पोशाक व बनारस का इत्र तथा जयपुर के मोगरे की माला से भगवान जगन्नाथ जी महाराज को सजाया गया.

वाल्मीकि बस्ती के शक्ति दल के संयोजक जगदीश सारसर के नेतृत्व में रथयात्रा के दौरान तलवार,लाठी,पट्टे बाजी, चक्र के हैरतंगेज करतब दिखाए. करतब देखने के लिए लोगो की भीड़ लगी रही.

भक्तो ने दी डण्डोती-
रथयात्रा के दौरान भक्तगण अपनी मनोकामना पूर्ण करने की मन्नोती मांगते हुए बडी संख्या में कस्बे के चौपड बाजार स्थित मंदिर से पेट पलनियां डण्डोती देते हुए देर रात्रि गंगाबाग पहुंचे.

REPORTER- ARUN VAISHANV

Trending news