Alwar news: SP ने खैरथल थाने का किया निरीक्षण, साइबर क्राइम के बारे में दी अहम जानकारी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1776895

Alwar news: SP ने खैरथल थाने का किया निरीक्षण, साइबर क्राइम के बारे में दी अहम जानकारी

Alwar news: राजस्थान के अलवर जिलें के भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक ने बुधवार को खैरथल थाने का निरीक्षण किया. साथ ही पुराने अपराधिक मामले की जानकारियां ली और कस्बे में अपराधी तत्वों पर रोक लगाने और कस्बे में जाम की स्थिति को देखते हुए, निरंतर कार्यवाही करने को कहा. 

Alwar news: SP  ने खैरथल थाने का किया निरीक्षण, साइबर क्राइम के बारे में दी अहम जानकारी

Alwar news: राजस्थान के अलवर जिलें के भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बुधवार को थाने का निरीक्षण किया. खैरथल थानाधिकारी अंकेश कुमार से पुराने अपराधिक मामले की जानकारियां ली और कस्बे में अपराधी तत्वों पर रोक लगाने और कस्बे में जाम की स्थिति को देखते हुए, निरंतर कार्यवाही करने को कहा और एसपी ने थाने के कंप्यूटर रूम, बंदी रूम, मेस ,रिकार्ड रूम सहित स्वागत कक्ष का भी निरीक्षण किया.

इधर पत्रकारों से वार्ता के दौरान विकास कुमार शर्मा ने कहा कि राजस्थान पुलिस की प्राथमिकता कमजोर वर्गों के खिलाफ अपराधों की रोकथाम ,पेंडिंग केसेजो का निपटारा करने,आदतन अपराधियों की धरपकड़ करने ,ट्रैफिक व्यवस्था को नियमित करने हेतु थाने का निरीक्षण करते हुए दिशा निर्देश दिए जा रहे है.

यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather News: राजस्थान मौसम को लेकर बड़ा अलर्ट, 24 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश

एसपी ने कहा कि हमारा इलाका शांतप्रिय क्षेत्र में आता है. यहाँ बाहर से आकर आदतन अपराधी माहौल को बिगाड़ने की कोशिश करते है. जिनका रिकार्ड मंगवाया जा रहा है. उन्होंने साइबर क्राइम की रोकथाम के बारे में बताया की फिलहाल हमारे पास सिमित संसाधन है. स्टॉफ का भी अभाव है. पुलिस हैड क्वाटर द्वारा नए तकनीक से युक्त प्रशिक्षण स्टॉफ तैयार किया जा रहा है. जिनके मिलते ही तुरंत कार्यवाही हो सकेगी.

एसपी ने कस्बे में अवैध रूप से खडे होने टैक्सी स्टेण्ड पर वाहनों को तुरंत हटाने हेतु, डीएसपी और थानाधिकारी को निर्देश दिए. वहीं रेलवे फाटक पर खडे होने मजदूरों को उनके नियत स्थान पर भेजनें की बात और सड़को पर खडे ठेले हटाने पर यह कह कर पल्ला झाड लिया की यह कार्य स्थानीय नगरपालिका का है. इस दौरान नीमराना के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगराम मीना, डीएसपी जयप्रकाश बेनीवाल, खैरथल थानाधिकारी अंकेश कुमार मौजूद रहे.

REPORTER- Arun Vaishnav

Trending news