Alwar News: दंपत्ति ने उठाया खौफनाक कदम, खेत में अचेत अवस्था में मिला शव
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2126451

Alwar News: दंपत्ति ने उठाया खौफनाक कदम, खेत में अचेत अवस्था में मिला शव

Alwar News: अलवर के खैरथल थाना क्षेत्र के एक गांव में शव खेत में मिलने से सनाका खिच गया है.पति पत्नी ने देर रात जहर खाकर अपनी जीवन लीला से समाप्त कर ली. 

 

Alwar News: दंपत्ति ने उठाया खौफनाक कदम, खेत में अचेत अवस्था में मिला शव

Alwar News: अलवर के खैरथल थाना क्षेत्र के गांव झाड़का निवासी पति पत्नी ने देर रात जहर खाकर अपनी जीवन लीला से समाप्त कर ली,जानकारी के अनुसार पता लगा कि कल शाम करीब 6:00 बजे के पास दोनों दंपति अपने खेत में पानी की लाइन को बदलने के लिए गए थे,रात करीब 12:00 तक जब दोनों घर वापस नहीं लौटे तो परिवारजन दोनों को ढूंढने के लिए खेत में निकाला जहां करीब रात 1:30 बजे के पास खेत में अचेत अवस्था में मिले.

रात्रि अपनी पत्नी के साथ खेत पर गया था

 जिनका पहले खैरथल अस्पताल और उसके बाद राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय अलवर के लिए रेफर कर दिया गया. जिन्होंने आज उपचार के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया,झाड़का पंचायत समिति के सरपंच शीशराम चौधरी ने बताया कि 45 वर्षीय मनोज जाट और पत्नी सुनीता देवी उम्र 42 वर्ष शाम करीब 6:00 बजे के पास अपने खेत में पानी की लाइन को बदलने के लिए गए थे. रात्रि अपनी पत्नी के साथ खेत पर गया था.

  पोस्टमार्टम करा परिजनों के सुपुर्द कर दिया

जहां दोनों ने जहरीली दवा का सेवन कर लिया,मृतक के दो पुत्र हैं जिनमें एक आर्मी में तो दूसरा कंपनी में काम करता है, वहीं मृतक के दो अन्य भाई राजस्थान पुलिस में हेड कांस्टेबल है फिलहाल खैरथल थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम करा परिजनों के सुपुर्द कर दिया.

Reporter- Kuldeep Malwar

 

ये भी पढ़ें- Jodhpur News: चार राज्यों की न्यायिक कॉन्फ्रेंस शुरू, न्यायिक विकास और न्यायिक सशक्तिकरण को लेकर चर्चा

 

Trending news