Alwar news: महिला अत्याचारों के खिलाफ मुख्यमंत्री आवास का महिला कार्यकर्ता करेंगी घेराव
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1765995

Alwar news: महिला अत्याचारों के खिलाफ मुख्यमंत्री आवास का महिला कार्यकर्ता करेंगी घेराव

Alwar news: भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की ओर से बुधवार 5 जुलाई को राज्य में महिलाओं को लेकर बढ़ रहे अपराधों को लेकर जयपुर में एक आक्रोश रैली निकाली जाएगी. जो जयपुर में भारतीय जनता पार्टी कार्यालय से शुरू होगी और मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जाएगा.

 

Alwar news: महिला अत्याचारों के खिलाफ मुख्यमंत्री आवास का महिला कार्यकर्ता करेंगी घेराव

Alwar news: राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की ओर से बुधवार 5 जुलाई को राज्य में महिलाओं को लेकर बढ़ रहे अपराधों को लेकर जयपुर में एक आक्रोश रैली निकाली जाएगी. जो जयपुर में भारतीय जनता पार्टी कार्यालय से शुरू होगी और मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जाएगा. इस कार्यक्रम में अलवर से करीब 2000 महिला कार्यकर्ता भाग लेंगी. आज मंगलवार को अलवर जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूजा कपिल ने बताया कि इस आंदोलन में अलवर से करीब 2000 महिला व कार्यकर्ता भाग लेंगे और यह कार्यक्रम जयपुर में आयोजित होगा. 

सभी महिला कार्यकर्ता जयपुर में भाजपा कार्यालय से एकत्रित होंगी और मुख्यमंत्री निवास तक पहुंचेंगी. जहां मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जाएगा और ज्ञापन सौंपा जाएगा. महिलाओं के हाथ में थाली और चम्मच होगी जिसे बजाते हुए महिलाएं चलेंगी. पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान शासन में 46 फीसदी अपराध बढ़ गए हैं. महिलाएं ना अस्पताल में सुरक्षित हैं. ना घरों में सुरक्षित हैं. ना थानों में सुरक्षित हैं. ना स्कूलों में सुरक्षित हैं. अपराधी बेखौफ होकर घूम रहे हैं. 

यह भी पढ़ें- जुलाई ला रहा इन राशियों के लिए खुशियों का पिटारा, होगी छप्परफाड़ धन वर्षा

उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री खुद गृहमंत्री हैं, उसके बावजूद भी राजस्थान की कानून व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ी हुई है. बीकानेर में हाल ही में रक्षक ही भक्षक बन गए. पुलिस वाले ही गैंगरेप कर रहे हैं. फिर हत्या कर रहे हैं. इससे ज्यादा गंभीर बात क्या हो सकती है. उन्होंने बताया कि राजस्थान की धरा ऐसी धरा है जहां नारी के सम्मान की बात होती है और अपनी जान की परवाह किए बिना बलिदान दिया जाता है और ऐसे में पुरुषों पर लांछन लगाया जाता है. 

इनकी मानसिकता पूरी तरह बिगड़ी हुई है. उन्होंने बताया कि राजस्थान में इससे पहले कभी भी ऐसी घटनाओं के साक्ष्य नहीं मिले हैं. जिस तरह कांग्रेस के शासनकाल में मिल रहे है. इस पत्रकार वार्ता में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अशोक गुप्ता और महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सुनीता सैनी भी मौजूद थी.

Trending news