मृतक के परिवार से मिले भाजपा नेता, बोले- हमने उनके चार मारे, उन्होंने हमारा एक मारा
शनिवार को पूर्व विधायक ज्ञान देव आहूजा मॉबलिंचिंग में मारे गए चिरंजी लाल सैनी के परिवार वालों से मिले. पूर्व विधायक ज्ञान देव आहूजा ने पीड़ित परिवार को सहायता के तौर पर 50 हजार का चेक दिया.
Ramgarh: मॉबलिंचिंग में हुई हत्या पर भाजपा नेता के बयान का वीडियो हुआ खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में नेता ज्ञान देव आहूजा कहते दिख रहे है कि हमने उनके चार मारे उन्होंने हमारा एक मारा है.
अलवर जिले के गोविंदगढ़ क्षेत्र के रामबास में पिछले दिनों मॉबलिंचिंग में हुई चिरंजी लाल सैनी की हत्या के बाद मामला पूरी तरह राजनैतिक रूप लेता जा रहा है. एक के बाद एक कभी कांग्रेस तो कभी भाजपा नेता पीड़ित परिवार से मिल रहे हैं. कोई नगर पालिका में सविंदकर्मी की नौकरी देने का वादा करता है तो कोई सरकारी मदद जल्दी दिलवाने की कोशिश का आश्वासन दे रहा है.
यह भी पढे़ं- राजस्थान के सिरोही में दर्दनाक सड़क हादसा, 4 श्रद्धालुओं की मौत, 20 से अधिक घायल, PM ने जताया शोक
भाजपा नेता और पूर्व विधायक ज्ञान देव आहूजा ने पीड़ित परिवार को 50 हजार का चेक आर्थिक मदद के तौर पर दिया और लेकिन पीड़ित परिवार के घर गए ज्ञान देव आहूजा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कहते दिख रहे हैं कि हमने उनके चार मारे हैं उन्होंने हमारा एक मारा है. कुछ इस तरह के बयान वाला वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढे़ं-टामटिया में पेड़ से लटका मिला 10वीं के छात्र का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, फैली सनसनी
संचौर में पिता ने 11 माह के मासूम को नर्मदा नहर में फेंका, कहा- बेरोजगार हूं, खिलाने को कुछ नहीं है