रामगढ़: भाजपा के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा के खिलाफ सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का मामला दर्ज
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1312872

रामगढ़: भाजपा के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा के खिलाफ सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का मामला दर्ज

अलवर के रामबास में पूर्व विधायक भाजपा नेता ज्ञानदेंव आहूजा के खिलाफ साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने वाला बयान देने पर मामला दर्ज किया गया है. मोबलिंचीग की घटना के बाद दिया था बयान.

पूर्व विधायक भाजपा नेता ज्ञानदेंव आहूजा

Alwar: जिले के रामबास में पूर्व विधायक भाजपा नेता ज्ञानदेंव आहूजा के खिलाफ, साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने वाला बयान देने पर मामला दर्ज किया गया है. ज्ञानदेंव आहूजा ने एक किसान के साथ हुई मोबलिंचीग की घटना के बाद पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर विवादास्पद बयान दिया जिसे लेकर गोविंदगढ़ पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि भाजपा के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने पीड़ित के घर पहुंचकर एक सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का बयान दिया था, इस बयान को लेकर गोविंदगढ़ थाने में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का मुकदमा दर्ज किया गया है.

पूरे मामले की जांच रामगढ़ के डीएसपी कमल प्रसाद मीणा को सौंपी गई है. डीएसपी कमल प्रसाद मीणा ने कहा कि इस संबंध में चालान पेश किया जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि अलवर में ऐसी सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने के बयानों को स्वीकार नहीं किया जाएगा. मीणा ने बताया कि जिस वक्त यह बयान दिया था उस वक्त पुलिस थाने के कार्मिक वहां तैनात थे, उन्हीं की रिपोर्ट के आधार पर यह मुकदमा दर्ज किया गया है.

अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

अन्य खबरें  Aaj Ka Rashifal: सन्डे के दिन धनु को लवमेट से मिलेगा सरप्राइज, कर्क को काम में होगी परेशानी

CM अशोक गहलोत ने गुजरात सरकार पर साधा निशाना, कहा- 'गुजरात मॉडल खोखला यहां मैनेजमेंट है'...

Trending news