महिला अत्याचार निवारण सेल के एडिशनल एसपी अतुल साहू ने बताया कि यूपी में रहने वाली एक हैंडबॉल चैंपियन महिला ने भिवाड़ी के महिला थाने में मामला दर्ज कराते हुए बताया है कि गत दिनों हैदराबाद के अंदर 50वां राष्ट्रीय महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप टूर्नामेंट हुआ था.
Trending Photos
Tijara: यूपी की रहने वाली एक नेशनल हैंडबॉल महिला चैंपियन ने यूपी के ही लखनऊ के जिला खेल संघ के महासचिव के खिलाफ जोर जबरदस्ती कर बालात्कार का प्रयास करने का मामला भिवाड़ी महिला थाने में दर्ज कराया है. भिवाड़ी पुलिस ने इस मामले की जीरो एफआईआर दर्ज कर लखनऊ पुलिस को भेज दी है.
महिला अत्याचार निवारण सेल के एडिशनल एसपी अतुल साहू ने बताया कि यूपी में रहने वाली एक हैंडबॉल चैंपियन महिला ने भिवाड़ी के महिला थाने में मामला दर्ज कराते हुए बताया है कि गत दिनों हैदराबाद के अंदर 50वां राष्ट्रीय महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप टूर्नामेंट हुआ था. जिसके लिए गत 12 मार्च को लखनऊ में ट्रायल चल रहे थे. वह भी इसके लिए लखनऊ में ट्रायल देने के लिए पहुंची तो वहां पर इसकी मुलाकात खेल संघ के सचिव आनंद शेखर पांडे से हुई. ट्रायल के दौरान ही सचिव आनंद शेखर पांडे ने 26 मार्च को उसे अपने ऑफिस में बुलाया और वहां पर उसके साथ जोर जबरदस्ती करते हुए बलात्कार करने का प्रयास किया. जिसकी एफआईआर यूपी में कराने की कोशिश की गई लेकिन वहां पर एफआईआर दर्ज नहीं हो पाई.
ये भी पढ़ें- राजनीति में जो होता है वो दिखता नहीं, जो दिखता है वो होता नहीं- सचिन पायलट
अलवर जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पीड़ित महिला की बहन भिवाड़ी में रहती है. जिसके पास वह आई और गत 28 अगस्त को उसने संबंधित मामले की भिवाड़ी पुलिस से गुहार लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है. भिवाड़ी पुलिस ने इस पूरे मामले की एफआईआर दर्ज करते हुए कार्रवाई के लिए लखनऊ पुलिस को भेज दिया है.