Alwar News : एक बेड पर दो प्रसूताओं का इलाज, कैनुला आउट होने के बाद भी ड्रिप जारी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1432412

Alwar News : एक बेड पर दो प्रसूताओं का इलाज, कैनुला आउट होने के बाद भी ड्रिप जारी

अलवर के महिला चिकित्सालय में मरीज ज्यादा होने और स्टाफ की कमी का खामियाजा मरीज और तीमारदार भुगत रहे हैं.

 

Alwar News  : एक बेड पर दो प्रसूताओं का इलाज, कैनुला आउट होने के बाद भी ड्रिप जारी

Alwar News, अलवर  : राजस्थान के अलवर में बिजली घर चौराहे पर महिला चिकित्सालय में इन दिनों एक बेड पर दो मरीज भर्ती देखे जा रहे हैं. महिला चिकित्सालय में मरीज ज्यादा होने पर स्टाफ की कमी का अभाव देखा जा रहा है. जिसके चलते प्रसूताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, चिकित्सालय में भर्ती मरीजों ने अस्पताल प्रशासन से स्टाफ की कमी को लेकर शिकायत की है.

मरीजों का कहना है की चिकित्सालय में स्टाफ सुनता नहीं है और हाथ से कैनुला आउट होने के बाद भी ड्रिप चलती रहती है. इस मामले में अस्पताल में जिम्मेदार अधिकारियों ने कहा कि स्टॉफ से बात की जाएगी. मरीजों को परेशानी नहीं हो मरीज के परिजन कौशल गर्ग ने बताया की मेरी पत्नी 3 दिन से भर्ती है. सात महीने की गर्भवती है. वो दर्द से अधिक तकलीफ में है. यहां उसे भर्ती कराने के बाद भी स्टाफ सुनता नहीं है, पूरी रात से पत्नी को दर्द चलता रहा है. डॉ. टेकचंद को भी फोन कर दिया फिर भी कुछ नहीं हुआ.

वही नीमराणा के शिखर चौहान ने कहा कि तीन दिन से पत्नी अस्पताल में भर्ती है. नर्स बहुत गलत व्यवहार करती है पत्नी छह माह की गर्भवती है. उनको ब्लीडिंग होने के कारण अस्पताल लेकर आए. पहले दिन भी भर्ती करने में कई घंटे लगा दिए और अब स्टाफ नहीं सुनता है.

वहीं सर्दी का मौसम शुरू होते ही अस्पताल में मरीजों की भीड़ अधिक है, एक बैड पर दो-दो प्रसूता भर्ती हैं. नर्सिंग अधीक्षक सुशीला वर्मा ने कहा कि हमारी पूरी कोशिश रहती है कि मरीजों को परेशानी नहीं हो. लेकिन, मरीज के अटेंडेंट बीच-बीच में बदलते हैं यहां मरीज अधिक रहते हैं. स्टाफ कम रहता है. स्टाफ से किसी को शिकायत है तो उसे भी दूर कराया जाएगा. 

एक महीने से लापता है धौलेटा का छात्र, किरोड़ी लाल मीणा के नेतृत्व में बैरिकेड तोड़कर प्रदर्शन

 

Trending news