अलवर जिले के बहरोड़ में एक युवक की तरीके से हत्या किए जाने का मामला पिछले दिनों सामने आया. जहां बड़ौद गांव के स्कूल ग्राउंड के पास आपत्तिजनक अवस्था में युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गयी.
Trending Photos
Behror- अलवर जिले के बहरोड़ में एक युवक की तरीके से हत्या किए जाने का मामला पिछले दिनों सामने आया. जहां बड़ौद गांव के स्कूल ग्राउंड के पास आपत्तिजनक अवस्था में युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गयी. युवक का सर भी पत्थर से कुचल दिया गया था ताकि मृतक की पहचान ना हो सके. मौके पर पहुंची पुलिस ने तहकीकात शुरू की .
यह भी पढ़ें - सिरफिरे आशिक ने पहले प्रेमिका को गोलीमार कर लुड़काया, फिर खुद को मारी गोली
क्षेत्र में हुई हत्या की खबर आसपास आग की तरह फैल गयी, लेकिन मृतक की शिनाख्ती नहीं हो पाई है. घटना की सूचना मिलते ही एसपी भिवाडी शांतनु कुमार व डीएसपी राव आनन्द सहित थाना अधिकारी वीरेंद्र पाल मौके पर पहुंचे और जानकारी जुटाई, मौके पर एफएसएल टीम व डॉग स्क्वायड टीमो को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए.
इस हत्या की गुत्थी सुलझाना किसी चुनोती से कम नही था, बदन पर कोई कपड़ा नही, हत्यारे ने पहचान छुपाने के लिए मृतक का सर भी कुचल दिया था, आखिर कौन है मृतक किसने हत्या की, इस गुत्थी को सुलझाने के लिए एसपी शांतनु कुमार ने विशेष टीम का गठन कर तहकीकात शुरू की.
पुलिस को जांच में मृतक की पहचान हुई बड़ौद के रहने वाले40 वर्षीय युवक योगेश के रूप में हुई. इधर, हत्या की जानकारी मिलते ही मृतक योगेश के परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों और ग्रामीणों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए प्रदर्शन कर शव लेने से इंकार कर दिया. इस पर पुलिस ने जल्द आरोपियो की गिरफ्तारी का आश्वासन देते हुए उनकी समझाइश की.
इसके बाद मृतक योगेश के पिता कैलाश चन्द शर्मा ने थाने में अपने बड़े बेटे योगेश की हत्या का मामला दर्ज काराया. और बताया कि, बिलिया एक दिन पूर्व पड़ोसी पंकज के साथ देवी जी के मन्दिर के पास नल पर नहाने गया था, उसके बाद वह रात भर घर नही पहुंचा. शुक्रवार उसकी तलाश कर रहे थे तो एक युवक की लाश स्कूल के ग्राउंड में पड़े होने की जानकारी मिली.
परिजनों ने बताया योगेश की पत्नी की मौत दिमागी बुखार के कारण दस साल पहले ही हो चुकी है. उसके पिता शिक्षा विभाग से अध्यापक पद सेवानिवृत्त थे. मामले की जांच कर रहे, एसपी शांतनु कुमार ने डीएसपी राव आनन्द के नेतृत्व में टीमो का गठन कर मौके मुआवना किया. जहां से पुलिस को शव से कुछ दूरी पर शराब की बोतल, ग्लास, नमकीन व गुटखे के पाउच मिले. पुलिस को लगा आरोपियो ने हत्या से पहले शराब पार्टी की थी फिर योगेश की हत्या कर दी थी.
पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए संदीप से सख्ती से पूछताछ की तो सारा मामला सामने आया. सन्दीप ने कबूल किया उसने ही योगेश की हत्या की. हत्या के बाद शव के पहचान मिटाने के लिए उसका सर कुचल दिया गया . साथ ही उसके प्राइवेट पार्ट को काट कर कपड़े और जूते भी गायब कर दिए गए ताकि मृतक की पहचान ना हो सके.
दरअसल, आरोपी कांकरा बड़ौद निवासी सन्दीप उर्फ कोबरा व उसके साथियों ने 2021 में मृतक योगेश , दीपचंद व आजाद टेलर पर जानलेवा हमला किया था. इसका थाने में मामला दर्ज था. इस मामले में पुलिस ने सन्दीप, योगेंद्र व मुकेश को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे जमानत मिल गयी थी. सन्दीप लगातार योगेश पर केस वापिस लेने के लिए दबाव बना रहा था. वह कई बार योगेश को घर जाकर भी जान से मारने की धमकी दे चुका था. आखिर उसने दो जून को योगेश उर्फ बिलिया की हत्या कर दी थी , सन्दीप उर्फ कोबरा अब हत्या के आरोप में पुलिस हिरासत में है .
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें