Govindgarh: पंचायत समिति प्रधान-उपप्रधान को राजस्थान हाई कोर्ट से राहत,BJP में खुशी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1563598

Govindgarh: पंचायत समिति प्रधान-उपप्रधान को राजस्थान हाई कोर्ट से राहत,BJP में खुशी

Alwar News: गोविंदगढ़ पंचायत समिति में प्रधान व उपप्रधान पद पर चल रही उठापटक के बीच प्रधान और उपप्रधान पद से हटाए गए भाजपा के जनप्रतिनिधियों को राजस्थान उच्च न्यायलय से राहत मिली है. आज एक बार फिर भाजपा कार्यकर्ताओ में जोश देखा गया.

 

Govindgarh: पंचायत समिति प्रधान-उपप्रधान को राजस्थान हाई कोर्ट से राहत,BJP में खुशी

Alwar, Govindgarh: गोविंदगढ़ पंचायत समिति में प्रधान व उपप्रधान पद पर चल रही उठापटक के बीच प्रधान और उपप्रधान पद से हटाए गए भाजपा के जनप्रतिनिधियों को राजस्थान उच्च न्यायलय से राहत मिली है आज एक बार फिर भाजपा कार्यकर्ताओ में जोश देखा गया. यहां जुलूस के साथ गोविन्दगढ़ पंचायत समिति पहुंची प्रधान रसमन गोपाल चौधरी व उपप्रधान कृष्णकांत जैन ने पहुंच कर कार्यभार संभाला.

दरअसल गोविन्दगढ़ पंचायत समिति में भाजपा का बोर्ड है औऱ सरकार ने गोविन्दगढ़ व बडोदामेव को नगर पालिका घोषित कर दिया था जिसके चलते प्रधान रसमन गोपाल चौधरी व उपप्रधान कृष्णकांत जैन को हटाकर कोंग्रेस के लियाकत खान को प्रधान व मनमोहन उपप्रधान मनोनीत कर दिया , जिस पर आरोप लगे स्थानीय विधायक साफिया खान व मेवात विकास बोर्ड के चेयरमैन जुबेर खान के दबाव में इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया , इसे लोकतंत्र की हत्या बताया , इस संदर्भ में गोविन्दगढ़ व बडोदामेव कस्बे बन्द कर आक्रोश जताया गया था.

इस मामले में प्रधान रसनम चौधरी व मनमोहन ने हाईकोर्ट की शरण ली , उनका कहना है उन्हें पांच साल के लिये जनता ने चुनकर भेजा है इस तरह पंचायती राज विभाग द्वारा हटाया जाना गलत है ,इस पर मंगलवार को न्यायालय ने कोंग्रेस के प्रधान लियाकत खान व उपप्रधान मनमोहन के मनोनीत होने के आदेशों पर रोक लगा दी ,जिससे भाजपा कार्यकर्ताओ में खुशी का माहौल है ,

दरअसल गोविंदगढ़ पंचायत समिति में शुक्रवार को पंचायती राज के आदेशों के बाद यहां भाजपा का बोर्ड होने के बाद कोंग्रेस के लियाकत खान को प्रधान एवं उपप्रधान पद पर मोहनलाल को मनोनीत किया गया था जिसके खिलाफ प्रधान रसनम गोपाल चौधरी के द्वारा उच्च न्यायालय में रिट दायर की गई थी जिस पर उच्च न्यायालय पंचायती राज के आदेशों पर रोक लगाते हुए पूर्व की स्थिति को यथावत रखने के आदेश दे दिए गए , जिस पर पंचायती राज विभाग के द्वारा जारी किए आदेशों पर रोक लगा दी गई

आज बुधवार को प्रधान रसनम गोपाल चौधरी के द्वारा पंचायत समिति गोविंदगढ़ में भारी जुलूस के साथ पुनः पद ग्रहण किया , जिस पर भाजपा समर्थकों के द्वारा प्रधान कार्यालय में गंगाजल के छींटे लगाए , साथ ही नई कुर्सी प्रधान के लिए रखवाई गई.

इस अवसर पर भाजपा नेता सुखवंत सिंह ने कहा कि यह लोकतंत्र की जीत है मतदाताओं की जीत है कांग्रेस की दमनकारी नीति के खिलाफ उच्च न्यायालय फैसला दिया है और एक बार फिर यहां पर रसनम गोपाल चौधरी प्रधान के पद पर आसीन हो रही है इस मौके पर भाजपा नेता सुखवंत सिंह ,रमन गुलाटी , राजेंद्र कसाना , हरि सिंह सोलंकी , मंडल अध्यक्ष गोविंदगढ़ कमल भादवा , निर्मल सिंह सुरा सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Trending news