खाद-बीज विक्रेताओं की हुई बैठक, आगामी फसल बुवाई को लेकर हुई चर्चा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1199563

खाद-बीज विक्रेताओं की हुई बैठक, आगामी फसल बुवाई को लेकर हुई चर्चा

आगामी फसल बाजरा बीज बुवाई में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो, यूरिया वितरण में कोई समस्या का सामना ना करना पड़े इसको लेकर सभी खाद बीज विक्रेताओं की आत्मा योजना के तहत बैठक का आयोजन किया गया. 

खाद-बीज विक्रेताओं की हुई बैठक, आगामी फसल बुवाई को लेकर हुई चर्चा

Thanagaji: आगामी फसल बाजरा बीज बुवाई में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो, यूरिया वितरण में कोई समस्या का सामना ना करना पड़े इसको लेकर सभी खाद बीज विक्रेताओं की आत्मा योजना के तहत बैठक का आयोजन किया गया. इसमें राजगढ़ से गिरधर सिंह देवल निदेशक कृषि विस्तार, राजगढ़ कृषि अधिकारी बब्लेश कृषि और अधिकारी विश्राम ने संबोधित किया. 

खबर का असर थानागाजी में आत्मा योजना के तहत आगामी फसल बुवाई को लेकर गाजर के बीज वितरण, यूरिया खाद वितरण, दवा वितरण को लेकर आत्मा कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया.

इसके तहत 90 खाद बीज विक्रेताओं के सरकारी समिति के सदस्यों ने भाग लिया. राज्य सरकार, केंद्र सरकार के द्वारा सरकारों के साथ मिलकर किसानों के साथ किसी प्रकार की कोई बीज बेचान में और खाद वितरण में गड़बड़ी नहीं हो, उसके सुधार के लिए बैठक का आयोजन किया गया.

थानागाजी नारायणपुर मालाखेड़ा, उमरैण राजगढ़ के खाद बीज विक्रेताओं ने इस प्रशिक्षण में भाग लिया. एक दिवसीय प्रशिक्षण के अंदर राजगढ़ विभाग के द्वारा एवं अलवर कृषि विभाग के अधिकारियों के द्वारा आए हुए खाद बीज विक्रेताओं को संबोधित कर उन्हें सुझाव दिया गया कि वह फसल बुवाई के दौरान किसानों को जो बीज वितरण करेंगे उसके अंदर किसी प्रकार की कोताही ना बरतें.

कृषि निदेशक विस्तार राजगढ़ गिरवर सिंह जी देवल ने बताया कि यूरिया खाद वितरण में किसी प्रकार का कोई लापरवाही नहीं बरतें. साथ ही अपना स्टॉक समय पर बनाकर रखें. निर्देशानुसार सबको यूरिया वितरित किया जाएगा, जो भी यूरिया खाद ब्लैक करता पाया गया या किसानों से अवैध रूप में राशि प्राप्त करते पाया गया. उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बैठक के अंदर 90 खाद विक्रेताओं सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे. 

यह भी पढे़ंः Photos: ऐसी फ्रंट कटी ड्रेस में नजर आई उर्फी जावेद, नाराज फैन ने लिखा- बकवास बंदरिया

Trending news