Kisan Mahapanchayat alwar : भारतीय किसान यूनियन टिकैत की 7 सूत्रीय मांगों को लेकर रामस्वरूप मीना की अध्यक्षता में माचाडी चौराहा के पास स्थित खेल मैदान पर महापंचायत आयोजित हुई.
Trending Photos
Kisan Mahapanchayat alwar News : भारतीय किसान यूनियन टिकैत की 7 सूत्रीय मांगों को लेकर रामस्वरूप मीना की अध्यक्षता में माचाडी चौराहा के पास स्थित खेल मैदान पर महापंचायत आयोजित हुई.
इसके बाद सभा मे अलवर कूच का निर्णय लिया गया. भारतीय किसान यूनियन टिकैत के प्रदेश महामंत्री भूपत सिंह बाल्यान ने बताया कि राजगढ़-रैणी क्षेत्र के किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर सोमवार से माचाडी कस्बे के चौराहा के पास महापंचायत का आयोजन हो रहा था.
महापंचायत में ईआरसीपी की डीपीआर में संशोधन कर राजगढ, रैणी, एवं लक्ष्मणगढ के बांधों को जोड़ने, एमएसपी व समर्थन मूल्य पर निश्चित ही किसानों की फसल को खरीदा जाए, आवारा पशुओं से किसानों की फसल को बचाए जाने, राजगढ-लक्ष्मणगढ क्षेत्र के किसानों को लगातार छह घण्टे कृषि के लिए दिन में बिजली देने, किसानों का ऋण माफ करने, किसान एवं गरीबों को बिजली मुफ्त दिए जाने, मत्स्य आंचल क्षेत्र में जल जंगल, पहाडों पर खेतीहर कृषकों का अधिकार है.
आबादी क्षेत्र में वन योजना नियम 2006 में संसद में नियम पारित किया गया कि मत्स्य क्षेत्र खनन विभाग का कोई अधिकार नहीं है. महापंचायत में वक्ताओं ने कहा कि राजगढ-रैणी क्षेत्र के बांधों को एवं तालाबों को ईआरसीपी की डीपीआर में संशोधन कर जोडा जाए.
किसानों की फसल का समर्थन मूल्य किसानों को समय पर दिया जाए. इसके अलावा किसानों का ऋण माफ करने के साथ ही गरीब व किसानों को घरेलु व पावर विद्युत कनेक्शन का बिल माफ किया जाए. खनन पर लगी रोक को हटाया जाए. जिससे किसान मजदूरों को राहत मिल सके.
वक्ताओं ने महापंचायत में चेतावनी देते हुए कहा है यदि उनकी मांगों पर शीघ्र ही कार्रवाई नहीं की गई तो किसानों को मजबूर होकर आन्दोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ेगा. महापंचायत मे राजगढ़ तहसीलदार जुगिता मीना, रैणी तहसीलदार पृथ्वीराज मीना, डीएसपी उदयसिंह मीना, थानाधिकारी रामजीलाल मीना पहुंचें.
जहां किसानों ने दिए हुए ज्ञापन के बारे में कार्यवाही के बारे में रैणी तहसीलदार से जाना तो उन्होंने उच्चाधिकारियों को अवगत करने की बात कही. इसके बाद सभा मे अलवर पैदल कूच का निर्णय लिया.
किसान माचाडी से कांदोली बाईपास पहुंचे. भूपत सिंह बाल्यान ने बताया कि उनका आज का पड़ाव कोठीनारायणपुर रहेगा. इसके बाद कल मालाखेड़ा में पड़ाव रहेगा. मंगलवार को जिला कलेक्टर अलवर का घेराव करेंगे.