Trending Photos
अलवर: शहर में तेज गर्मी के जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया है जिसका एक मुख्य कारण नोतपा भी रहा। शहर में आज पारा 47 डिग्री से ऊपर पहुंच जाने के बाद नगर परिषद अलर्ट मोड पर है. भीषण गर्मी को देखते हुए नगर परिषद ने अग्निशमन की गाड़ियों से सड़क पर छिड़काव कराना शुरू कर दिया है क्योंकि अलवर शहर अरावली की पहाड़ी से घिरा होने की वजह से शहर में हर बार गर्मी रिकॉर्ड को तोड़ती नजर आती है.
हर बार की तरह इस बार भी जून माह में पारा 47 डिग्री को पार कर चुका है मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के बाद आगामी दिनों में तेज गर्मी से राहत मिलने के कम आसार है. भीषण गर्मी के चलते घरेलू सामान लेने बाजार में पहुंच रहे लोग पेड़ की छांव का सहारा ले रहे हैं. नगर परिषद की दमकल की गाड़ियां पूरे शहर में छिड़काव करने में लग गई हैं.
नगरपरिषद के कर्मचारी कार्तिक धानका ने बताया कि गर्मी में तपती सड़कों पर चलने वाले लोगों को राहत देने के उद्देश्य से छिड़काव कराया जा रहा है. जिससे लोगों को राहत मिलेगी. विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाले क्षेत्र अलवर का अधिकांश हिस्सा पथरीला है. ग्रीष्मकाल में जितनी गर्मी अलवर में पड़ती है उतनी ही सर्दी शीतकाल में जिले में महसूस की जाती है. पिछले 2 दिनों से दिन और रात में चल रही लू की वजह से लोगों के हाल बेहाल है.