मैं सामने आ गया तो विधायक बलजीत यादव को हार्टफेल हो जाएगा- सांसद बालकनाथ
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1523487

मैं सामने आ गया तो विधायक बलजीत यादव को हार्टफेल हो जाएगा- सांसद बालकनाथ

Alwar News : राजस्थान के अलवर में सांसद बालकनाथ और निर्दलीय विधायक बलजीत यादव के बीच जुबानी जंग एक अलग मुकाम पर पहुंच चुकी है. जहां विधायक ने सांसद को भेड़िया तो सांसद ने विधायक को कहा कि अगर मैं सामने आ गया तो हार्ट फेल हो जाएगा.

मैं सामने आ गया तो विधायक बलजीत यादव को हार्टफेल हो जाएगा- सांसद बालकनाथ

Alwar News : राजस्थान के अलवर में सांसद बालकनाथ और निर्दलीय विधायक बलजीत यादव के बीच जुबानी जंग एक अलग मुकाम पर पहुंच चुकी है. जहां विधायक ने सांसद को भेड़िया तो सांसद ने विधायक को कहा कि अगर मैं सामने आ गया तो हार्ट फेल हो जाएगा.

अलवर के बहरोड में निर्दलीय विधायक बलजीत यादव ने बहरोड में फायरिंग की घटना में अलवर सांसद बालक नाथ का हाथ होने का आरोप लगाते हुए सांसद को गिरफ्तार करने की मांग के साथ मामले की जांच एडीजी विजिलेंस लेवल के पुलिस अफसर से कराने और दोषी के खिलाफ सीएम को तुरंत एक्शन लेने की मांग रखी है.

विधायक बलजीत यादव ने असंसदीय टिप्पणी करते हुए कहा-  सांसद साधु के वेश में भेड़िया है. बहरोड़ में DSP के साथ किए गए व्यवहार से ये पता चल गया. अगर सांसद ने दोबारा आकर वैसा ही किया तो उन्हें थप्पड़ मार-मारकर लाल कर दिया जाएगा.

विधायक बलजीत यादव पर पलटवार करते हुए सांसद बालकनाथ ने कहा कि विधायक बलजीत यादव रोज मेरे मरने की कामना करते हैं. वो बहुत ही कमजोर दिल के आदमी हैं. अगर मैं कभी उनके सामने आ गया, तो उनका हार्ट फेल हो जाए तो मेरे पर आरोप न लग जाए.

विधायक के आरोपों पर बालकनाथ ने कहा कि ऐसे लोग कुछ भी बोलते रहेंगे, हमें फर्क नहीं पड़ता. संत समाज सब देख रहा है और मुझसे संत समाज पूछता है कि हम कुछ करे, लेकिन उनका इलाज अपने आप हो जाएगा.

सांसद ने कहा कि 10 पीढ़ियां हो जाएंगी, उनके वंश का कोई विधायक नहीं बन पाएगा. बालकनाथ बोले- विधायक बलजीत यादव ने अभद्र भाषा ही सीखी है, 4 साल से वो मेरे लिए अशोभनीय टिप्पणियां और बातें करते आ रहे हैं. राजस्थान की राजनीति में ऐसा अधर्मी व्यक्ति किसी ने कभी नहीं देखा, ये जनता जानती है.

सांसद बालकनाथ ने डीएसपी आनंद राव की तरफ से लगाए गए आरोपों के सवाल पर कहा- डीएसपी की मेरे पर आरोप लगाने की क्या हिम्मत है ? वो तो खुद दलाल है और राजस्थान पुलिस पर धब्बा है. वो वसूली और गुंडागर्दी करता है. ऐसे डीएसपी की तुरंत जांच हो और उसकी कुंडली की भी जांच हो कि उसने सम्पत्तियां बना रखी हैं. 

सांसद ने कहा कि डीएसपी आनंद राव की कॉल डिटेल निकालनी चाहिए.  घटना के दिन उन्हें कितने ही फोन आईजी और एसपी ने किए लेकिन उनके फोन तक डीएसपी ने नहीं उठाए. वो लगातार कान में ब्लूटूथ लगाकर विधायक के सम्पर्क में था.

बालकनाथ ने कहा कि एक हॉस्पिटल में अपराधी आकर गैंगवार कर गए. निर्दोष माताओं को पैर में गोली लगी. कहीं और गोली लगती तो राजस्थान सरकार जनता को क्या जवाब देती. अपराधियों के बहाने निर्दोष पार्टी कार्यकर्ताओं को पकड़ना बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगा.

सांसद बालकनाथ ने कहा कि पूरी कांग्रेस सरकार को ही इस्तीफा दे देना चाहिए. क्योंकि इस सरकार ने राजस्थान जैसे शांतिपूर्ण प्रदेश को बर्बाद कर दिया है. निर्दलीय विधायकों के चक्कर में सरकार ने पूरे राजस्थान को बेच दिया है. पुलिस का काम भूमाफियाओं को अवैध कब्जा करवाने का रह गया है. कांग्रेस के लोग राजस्थान को लूटकर राहुल गांधी की तिजोरियां भर रहे हैं और उसकी यात्रा का डीजल कांग्रेस सरकार भरवा रही है. 
'लादेन' पर फायरिंग के लिए सांसद बाबा बालकनाथ ने भिजवाए पैसे, विधायक बलजीत यादव का आरोप

 

Trending news