मौसमी बीमारियों के चलते अलवर जिले में भी मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है और अलवर मुख्य राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में ओपीडी रोजाना की 15 सो से 20 हजार तक पहुंचने लगी है.
Trending Photos
Alwar: मौसमी बीमारियों के चलते अलवर जिले में भी मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. अलवर मुख्य राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में ओपीडी रोजाना की 15 सो से 20 हजार तक पहुंचने लगी है. इन दिनों खांसी जुकाम ओर वायरल के मरीज ज्यादा सामने आ रहे हैं. जिले में 42 सीएचसी ओर 122 पीएचसी सेंटर सहित जिला और उप जिला अस्पताल मिला कर 188 स्वास्थ्य केंद्र है, ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में कही डॉक्टर्स की कमी नजर आ रही है तो जांच के लिए मरीजों को परेशान होना पड़ रहा है.
यह भी पढे़ं- अलवर में सर्व समाज में पुजारी के आत्मदाह पर रोश, न्याय की मांग के साथ दी श्रद्धांजलि
वहीं अलवर में मुख्य चिकित्सालय में ब्लड सेपरेशन यूनिट की स्थापना की गई, जिसमें ब्लड से प्लाज्मा और प्लेटरेट्स और ब्लड रेड सेल को अलग-अलग कर आवयशक्तानुसार मरीजों को अलग-अलग फायदा मिल सके, लेकिन लाखों खर्च किए जाने के बाद भी इसमें जो तकनीकी खामियां है, उन्हें दूर नहीं किया जा सका. जिससे अभी तक इसकी मंजूरी नही मिल पाई है, आने वाले समय मे अगर डेंगू जैसी बीमारी फैलती है तो इस लैब का बड़ा इस्तेमाल माल होता जो फिलहॉल शुरू नहीं हो पाई है.
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें