`डंके की चोट` पर सुनार की शॉप में गई डकैती! पुलिस को दिखाया आईना... दुकान मालिक की गोली लगने से मौत, जानिए क्या रहा पूरा घटनाक्रम
Rajasthan crime: बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को आईना दिखा दिया. भिवाड़ी में सुनार की दुकान में डकैती की गई. सुनार की मौत हो चुकी है. जानिए ये पूरा मामला क्या है.
Rajasthan Crime: भिवाड़ी में बीती देर शाम हुई एक ज्वेलर्स की दुकान में डकैती के बाद गोली लगने से ज्वेलर्स मालिक की इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना की जानकारी लगते ही जयपुर आईजी अनिल टांक देर रात भिवाड़ी पहुंचे और घटना की जानकारी ली.
आईजी ने भिवाड़ी के निजी अस्पताल में इलाज करवा रहे अन्य घायलों से बात करते हुए जानकारी जुटाई. घटना के बाद देर रात तक FSL की टीम मौके पर बारीकी से जांच करती रही. जानकारी के अनुसार भिवाड़ी के सेंट्रल मार्केट के पास स्थित कमलेश ज्वेलर्स पर बीती देर शाम कार पर सवार होकर आए करीब 5 बदमाश ज्वेलर्स की दुकान पर डकैती की वारदात को अंजाम देने के लिए घुस गए.
डकैती करने आए बदमाशों ने पहले दुकान के बाहर खड़े सुरक्षाकर्मी के सिर पर वार किया और उसे दुकान के अंदर धकेल दिया. वहीं बदमाशों ने दुकान में घुसते ही सभी को बंधक बनाने का प्रयास किया. लेकिन दुकान में मौजूद लोगों ने हमलावरों पर ही हमला कर दिया. अपने आप को बचाने के लिए बदमाशों ने फायरिंग की और हथियार के पट से वार कर मौके से भाग गए.
इस पूरे घटनाक्रम में करीब 5 लोग घायल हुए जिनको भिवाड़ी के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वही दुकान के मालिक की स्थिति नाजुक होने पर उसे गुरुग्राम रेफर किया गया. जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद भिवाड़ी के ज्वेलर्स एसोसेसियां में आक्रोश बना हुआ है.
ये भी पढ़िए
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!