राजस्थान रोडवेज के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर दिया धरना,1 घंटे का किया कार्य बहिष्कार
Advertisement

राजस्थान रोडवेज के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर दिया धरना,1 घंटे का किया कार्य बहिष्कार

रोडवेज कर्मचारी नेता हरिओम चुघ ने बताया कि रोडवेज कर्मचारियों की मांगों को लेकर काफी बार सरकार को पत्र और ज्ञापन दिए जा चुके हैं लेकिन अभी तक रोडवेज कर्मचारियों और रिटायरमेंट कर्मचारियों की मांगों पर रोडवेज प्रशासन और राज्य सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है.

राजस्थान रोडवेज के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर दिया धरना,1 घंटे का किया कार्य बहिष्कार

Alwar: राजस्थान रोडवेज के श्रमिक संगठनों के संयुक्त मोर्चे द्वारा रोडवेज बचाओ रोजगार बचाओ के तहत कर्मचारियों ने बस स्टैंड परिसर पर अपनी मांगों को लेकर धरना दिया और 1 घंटे का कार्य बहिष्कार कर रोडवेज बस स्टैंड परिसर पर खड़े होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

रोडवेज कर्मचारी नेता हरिओम चुघ ने बताया कि रोडवेज कर्मचारियों की मांगों को लेकर काफी बार सरकार को पत्र और ज्ञापन दिए जा चुके हैं लेकिन अभी तक रोडवेज कर्मचारियों और रिटायरमेंट कर्मचारियों की मांगों पर रोडवेज प्रशासन और राज्य सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है. जब कांग्रेस सरकार सत्ता में आई थी तब सरकार ने कहा कि रोडवेज को मजबूत किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि दीपावली का त्योहार नजदीक है लेकिन ऐसे में अभी तक रोडवेज कर्मचारियों का वेतन नहीं मिला दो दो महीने हो जाते हैं वेतन नहीं मिल पा रहा है और ना ही रिटायर्ड कर्मचारियों को पेंशन मिल पा रही है रोडवेज में नई भर्तियां सरकार नहीं कर रही है और ना ही रोडवेज की नई गाड़ियां सरकार दे रही है ऐसे में इन सभी मांगों को लेकर कर्मचारियों में भारी रोष है और कर्मचारियों ने यह धरना प्रदर्शन किया.

यह भी पढे़ं-धनतेरस पर गलती से भी न खरीदें ये चीजें, मालामाल के बजाय सालभर के लिए हो जाएंगे कंगाल

Trending news