अलवर के इंदिरा गांधी स्टेडियम में होने वाले गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में उद्योग मंत्री शकुंतला रावत सुबह 9 बजे झंडारोहण करेंगी. स्टेडियम में तैयारियों का जायजा लेने जिला कलक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी पहुंचे और आवयश्क दिशा निर्देश दिए. अलवर जिला प्रशासन द्वारा गणतंत्र दिवस को लेकर तैयारियों को मूर्त रूप दे दिया गया है.
Trending Photos
Republic Day 2023: 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पूरे देश मे हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाएगा. अलवर में भी इसका आयोजन इंद्रा गांधी स्टेडियम में होगा जहां उद्योग मंत्री शकुंतला रावत सुबह 9 बजे झंडारोहण करेंगी. आज स्टेडियम में तैयारियों का जायजा लेने जिला कलक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी पहुंचे और आवयश्क दिशा निर्देश दिए. अलवर जिला प्रशासन द्वारा गणतंत्र दिवस को लेकर तैयारियों को मूर्त रूप दे दिया गया है. इस मौके पर जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर नवीन यादव, यूआईटी सचिव जितेंद्र नरूका, ए डी एम प्रथम उत्तम सिंह शेखावत, उपखंड अधिकारी सोहन सिंह नरूका, पर्यटन विभाग अधिकारी टीना यादव सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने स्टेडियम में पहुंचकर तैयारियों को लेकर जायजा लिया.
वही गणतंत्र दिवस को लेकर इंद्रा गांधी स्टेडियम में सुरक्षा को लेकर चप्पे चप्पे पर पुलिस द्वारा निगरानी की जा रही है. वहीं स्टेडियम में सुरक्षा की दृष्टि से 132 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं और इन कैमरे से भी स्टेडियम और उसके आसपास निगरानी की जा रही है.
वहीं पुलिस द्वारा परेड को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है. कल सुबह 9 बजे मंत्री शकुंतला रावत ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी लेगी. उसके बाद राज्यपाल के संदेश का पठन किया जाएगा.वहीं इंदिरा गांधी स्टेडियम में स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम में मंत्री शहीद की वीरांगनाओं को शॉल उड़ाकर सम्मानित करेगी और बाद में सर्व श्रेष्ठ और उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों को मंत्री शकुंतला रावत प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेगी.
इस मौके पर नगर विकास न्यास सचिव जितेंद्र नरूका ने बताया कि प्रताप ऑडिटोरियम में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. उन्होंने अपील करते हुए कहा है कि लोग इस गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर अधिक से अधिक स्टेडियम में पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं.