Alwar news: सर्दी क्या बढ़ी चोरों की मौज ही मौज हो गई. अलवर जिले में सबसे ज्यादा चोरी की वारदात कोतवाली थाना इलाके में हो रही है. कल रात ही शहर के बीचो-बीच दुकानों का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को दिया अंजाम.
Trending Photos
Alwar news: सर्दी क्या बढ़ी चोरों की मौज ही मौज हो गई. अलवर जिले में सबसे ज्यादा चोरी की वारदात कोतवाली थाना इलाके में हो रही है. कल रात ही शहर के बीचो-बीच दुकानों का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को दिया अंजाम. सूचना मिलते ही व्यापारी हुए मौके पर इकट्ठा. इधर एक कार्यक्रम के दौरान लौट रहे वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा को सूचना मिलते ही भटियारों की गली में पहुंचे और पुलिस को चोरी की वारदात खोलने का दिया निर्देश.
पर्यावरण मंत्री ने किया निर्देशित
जानकारी में आया की अलवर के कोतवाली थाना क्षेत्र की आटा वाली गली में चोरों ने तीन दुकानों को निशाना बनाया. चोर एक दुकान से 40 हजार की नगदी लेकर फरार हो गए. मामले की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. जैसे ही शहर में दुकानों के ताले टूटने की सूचना वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा को लगी और वह भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित दुकानदार से पूरे घटना की जानकारी ली और पुलिस को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द चोरों को गिरफ्तार किया जाए.
40 हजार रुपए की चोरी
दुकानदार अमित खंडेलवाल ने बताया कि चोर उसकी दुकान का गल्ला तोड़कर 40 हजार रुपए चोरी कर ले गए और समीप की दो अन्य दुकानों के भी ताले टूट गए. लेकिन उन दोनो दुकानों से सामान चोरी नही हो पाया. गौरतलब कि सर्दियों के मौसम में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है. आए दिन चोर बेखौफ तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम देने में लगे हुए हैं.
आपको बता दें कि राजस्थान के अलवर में चोरों का आतंक बढ़ाता ही जा रहा है. जहां पर ठड़ के वजह से लोग शाम ढ़लते ही घरों के अंदर सिमट रहे हैं. तो वहीं उस समय चोर चोरी के इरादे से दसतक दे रहे है.
यह भी पढ़ें:पांच सालों बाद श्रीगोपालपुरा में पहुंचा पानी,ग्रामीणों में दौड़ी खुशी की लहर