Amber Chunav Result 2023: आमेर विधानसभा सीट ढूंढाड़ क्षेत्र के जयपुर जिले की सबसे हॉट सीट में से एक है. यहां साल 2018 में भाजपा के सतीश पूनिया ने जीत दर्ज की थी, 2023 के विधानसभा चुनाव में यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस के प्रशांत शर्मा बनाम भाजपा के सतीश पूनिया के बीच है.
Trending Photos
Amber Vidhan Sabha Chunav Result 2023: आमेर विधानसभा सीट ढूंढाड़ क्षेत्र के जयपुर जिले की सबसे हॉट सीट में से एक है. यहां साल 2018 में भाजपा के सतीश पूनिया ने जीत दर्ज की थी, 2023 के विधानसभा चुनाव में यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस के प्रशांत शर्मा बनाम भाजपा के सतीश पूनिया के बीच है. 2023 में इस सीट पर 77.56 प्रतिशत मतदान हुआ, जो कि साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव से -2.73 फीसदी घटा है, पिछले चुनाव में यहां 80.29 प्रतिशत मतदान हुआ था.
2018 में भाजपा के सतीश पूनिया ने भाजपा के खाते में सीट लाने में सफलता प्राप्त की थी. पर्यटन के लिहाज से आमेर सीट राजस्थान की महत्वपूर्ण सीट मानी जाती है. वर्ष 2018 में भाजपा के सतीश पूनिया ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रशांत शर्मा को 13276 वोटो से हराया था. , सतीश पूनिया को 93132 वोट मिले थे जबकि प्रशांत शर्मा को 79856 वोट मिले थे. वर्तमान में आमेर से सतीश पूनिया विधायक हैं जो कि भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वर्तमान उपनेता प्रतिपक्ष हैं. इस बार भी कांग्रेस के प्रशांत शर्मा और भाजपा के सतीश पूनिया के बीच सीधी टक्कर है. आमेर सीट पर इस बार 3.13 प्रतिशत मतदान कम हुआ है.
आमेर सीट पर वर्ष 1998, 2003 और 2008 में लगातार तीन बार कांग्रेस का कब्जा रहा. 1998 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के सहदेव शर्मा ने जीत हासिल की तो वहीं 2003 में लालचंद कटारिया ने जीत हासिल की थी. वहीं 2008 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के गंगासहाय शर्मा ने आमेर सीट से विजय रहे थे. वर्ष 2013 में राजपा के प्रत्याशी नवीन पिलानिया ने जीत हासिल की थी.